
जिला पंचायत बिलासपुर क्षेत्र क्र.12 से जिला पंचायत सदस्य के लिए धरम भार्गव ने भरा नामांकन।
मस्तूरी । जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहतरा निवासी धरम भार्गव ने अपना नामांकन भरा है,वे क्षेत्र क्रमांक 12 के भनेसर,पाराघाट, लिमतरा, किरारी,दर्रीघाट,भदौरा, कर्रा,खुडुभाठा,जयरामनगर, कोसमडीह,मोहतरा, देवगांव, हिरीं, रिस्दा,पेंड्री, कोहरौदा,लावर,कोनी, ईटवा,पाली, मस्तूरी, आंकडीह,
से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए दावेदारी कर रही है,धरम भार्गव ने लोगों से अपने समर्थन में वोट डालने व लोगे से डलवाने की अपील भी किया, साथ ही क्षेत्र में विकास कार्य में तेजी लाने व शासन के योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाने के लिए बात कही,धरम भार्गव के क्षेत्र में राजनीतिक लोगों से अच्छी पकड़ होने के साथ-साथ कर्मचारी वर्ग व युवा वर्ग एवं व्यापारिक से भी अच्छी पकड़ है,जिनसे इनको लाभ मिलने वाला है।