बिलासपुर

शिवटिकारी के कोटवार को बर्खास्त करने को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन नया कोटवार नियुक्त करने की मांग कग्रामर रहे ग्रामीण

जनपद पंचायत मस्तूरी के ग्राम पंचायत शिवटिकारी के कोटवार जो की पचपेड़ी तहसील मे पदस्त कोटवार मन्नु नेताम पिता संतोष नेताम के द्वारा ग्राम के किसी भी व्यक्ति के कहने पर मुन्यादी न डालने तथा जमीन (खेत, बटवारा, नामांतरण, फौती) संबंधी कार्य कराने के नाम से पैसा वसूली करते है। तथा पटवारी से मिलीभगत करके परिया जमीन ( सरकारी जमीन ) को बोता खेत लिखाकर पिछले तीन-चार वर्षों से सहकारी समिति धान मंडी जोंधरा में धान बिक्री किया जा रहा है तथा उचित मूल्य की दुकान से चावल वितरण का मुन्यादि अपने घर से डाला जाता है चौक चौक में मुन्यादि डालने को कहने पर गाली गलौच दिया जाता है, और जो करना है कर लों बोला जाता है जिससे गाँव वालो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त स्थिति को देखते हुए हम समस्त ग्रामवासी आपसे अनुरोध करते है कि कोटवार द्वारा किये जा रहे मनमानी की जाँच कर दोषी पाये जाने पर कोटवार को सेवामुक्त कर नया कोटवार नियुक्त किया जाये ।

शिव टिकरी के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से कहा कि मनु नेताम आय दिन मनमौजी करता है मुन्यादि के लिए बोला जाता है तो उसके द्वारा मुन्यादि के लिए नहीं जाता और किसी भी काम के लिए पहले पैसे की मांग करते हैं और ग्रामीणों का कहना है की हम लोग कलेक्टर एसडीएम व तहसीलदार सभी को आवेदन देते देते थक गए हैं पर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। साथ ही अपने ही विभाग बताकर के नायब तहसीलदार पूनम कन्नौजिया ने कोटवार के खिलाफ आवेदन लेने से इंकार कर दिया कहा कि आवक जावक में दे दो तहसीलदार के नाम का विज्ञापन मैं नहीं ले सकती है
इस तरह से राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा कोटवार को संरक्षण दिया जा रहा है और 13 मई को कलेक्टर जन दर्शन मस्तूरी एसडीएम में भी दिया गया था आवेदन फिर भी कार्यवाही नहीं हुई

एक सप्ताह पहले 6 ट्रैक्टर पकड़ने गए जिसको नायब तहसीलदार पूनम कन्नौजिया ने पकड़े गए रेत माफिया से बात जीत कर छोड़ दिया गया और अब तक कोई भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया गया । इससे साफ पता चलता है की तहसीलदार पूनम कन्नौजिया अपने और अपने विभाग को बदनाम करने मे कोई कसर नही छोड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button