मस्तूरी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 13 हितग्राहियों से 65 हजार रुपए का गबन करने के मामले में पुलिस ने सरपंच पति और च्वाईस सेंटर के संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पचपेड़ी टीआई ओमप्रकाश कुरें के अनुसार, 20 सितंबर को ग्राम पंचायत सोन के सरपंच पति अशोक कैवर्त्य और च्वाईस सेंटर संचालक साबित केंवट ने 13 हितग्राहियों से प्रधानमंत्री आवास के नाम पर 20-20 हजार रुपए की पर्ची भरवाई। इन दोनों ने प्रत्येक हितग्राही को 15-15 हजार रुपए दिए और 5- 5 हजार रुपए अपने पास रख लिए, जिससे कुल 65 हजार रुपए का गबन हुआ। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीईओं ने मामले की जांच की। जांच में शिकायत की पुष्टि हुई। पुलिस ने सीईओ जे आर जगत की रिपोर्ट के आधार पर सरपंच पति अशोक कैवर्त्य और च्वाईस सेंटर के संचालक साबित केंवट के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 और 316 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Related Articles
Check Also
Close