बिलासपुर//मस्तूरी क्षेत्र क्र.17 से इस बार एक युवा ऊर्जावान चेहरा चुनाव मैदान में उतर चूका हैँ जो अपने क्षेत्र में विकास कार्यों कों तेजी देना चाहता हैं और चाहता हैँ की क्षेत्र के विकास के लिए आए फण्ड का सिर्फ गाँवो के विकास पर लगाया जाए जिससे ग्रामीण जीवन जी रहें लोगों कों उनका मुलभुत अधिकार मिलता रहें लगातार जिसके लिए उनको संघर्ष करना पड़ रहा हैँ खास कर बकरकुदा सरसेनी मटिया पथरताल थेम्हापार बुढीखार जैतपुर बेटरी चकरबेढहा डंगनिया बिनैका क्षेत्र के आदि गांवो में लोग अपनी मुलभुत सुविधाओं जैसे बिजली पानी सड़क आदि के लिए जूझ रहें हैँ इन्ही समस्यायों कों देखते हुए ज्वाला कुमार नें राजनीति में आने का निर्णय लिया हैँ और क्षेत्र क्र.17 से अपनी दावेदारी कर दी हैँ और जनसम्पर्क भी इन्होने शुरू कर दिया हैँ बताते चलें की राजनीति में ये चेहरा नया जरूर हैँ पर पंचायती राज का इनको बहुत अनुभव रहा हैं एक बात जो सबसे अच्छी हैँ वो ये हैँ की इनको ग्रामीणों नें ही खड़ा किया हैँ मतलब गाँव वालों की इच्छा थी की वो जनपद का चुनाव लड़े और उनके क्षेत्र का ज्वाला नेतृत्व करें जिसके कारण वो अब मैदान में हैँ उनको अपने जनपद क्षेत्र के सभी गाँव वालों से जमकर सपोर्ट भी मिल रहा हैँ बताते चलें की ज्वाला पेसे से शिक्षक हैं पढ़े लिखी युवा हैं गरीब तपके से आते हैं जो अच्छे से ग्रामीणों की समस्या कों समझते हैं हालांकि देखना होगा की ये ग्रामीणों पर कितना इम्पेक्ट डाल पाते हैं ।