दिल्ली

Mamta Kulkarni : एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने लिया संन्यास, बनीं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर

प्रयागराज।  बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग से लाखों- करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को भला कौन नहीं जानता। हसीना ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर अपनी अलग पहचान बनाई, तो अब वह संन्यासी हो गई हैं। 25 साल बाद भारत लौटी ममता ने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान संगम तट पर पिंडदान किया। जिसके बाद वह किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं और अब उनकी पहचान यामाई ममता नंद गिरी के नाम से होगी।कभी पर्दे पर अपने एक से बढ़कर एक स्टाइलिश लुक्स से सबको दीवाना बनाने वाली ममता महाकुंभ मेला में भगवा रंगे के कपड़े, माथे पर चंदन, कंधे पर झोला और गले में रुद्राक्ष की माला पहनकर किन्नर अखाड़े में पहुंची थीं। जहां हर कोई उनका बदला हुआ रूप देखता रहा गया। पूर्व अभिनेत्री के पुराने लुक्स अब सोशल मीडिया पर छा गए हैं। जहां वह कभी साड़ी, तो कभी ड्रेस पहने नजर आईं।

विवादों से भी रहा है नाता

कुलकर्णी ने 2002 में बॉलीवुड इंडस्ट्री से नाता तोड़ लिया था। इसके बाद ममता कुलकर्णी दोबारा 2016 में चर्चा में आई, जब पुलिस ने ममता का नाम ड्रग्स की अवैध सप्लाई के मामले में शामिल बताया।

52 साल की ममता ने सलमान खान और शाहरुख खान जैसे कई बड़े सितारों के साथ किया, तो काफी समय पहले ही उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी। लेकिन, वह जब भी किसी फिल्म में दिखतीं या उनकी फोटोशूट सामने आता, उनकी अदाओं पर सब फिदा हो जाते।अब यहां ही देख लीजिए, ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर बॉडी फिटेड ड्रेस में वह अपना जलवा बिखेर रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ डीप नेकलाइन वाली शॉर्ट ड्रेस में भी उनका अदाएं देखते ही बनी। हालांकि, अब उनका अंदाज पूरी तरह से बदल गया है।

किन्नर अखाड़े से जुड़ी अभिनेत्री

किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण ने ममता नंद गिरी का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि किन्नर अखाड़े ने बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाया है. उनका नाम श्री यमाई ममता नंद गिरि रखा गया है. वह पिछले डेढ़ साल से किन्नर अखाड़े और मेरे संपर्क में हैं. अगर वह चाहें तो किसी भी धार्मिक पात्र का किरदार निभा सकती हैं, क्योंकि हम किसी को भी अपनी कला दिखाने से नहीं रोकते.”

25 साल बाद आई भारत

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर ममता ने भारत आने की जानकारी दी थी. क्लिप में कुलकर्णी कहती नजर आई थीं “हेलो दोस्तों, मैं ममता कुलकर्णी 25 साल बाद भारत ‘आमची मुंबई’ लौटी हूं. यहां आकर मेरी पुरानी यादें ताजा हो गईं. फ्लाइट के उतरने से पहले मैं बहुत उत्साहित थी और अपने इधर-उधर देख रही थी.

” उन्होंने सालों बाद भारत लौटने के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा था, “मैंने अपने देश को करीब 25 साल बाद जब ऊपर से देखा (प्लेन के लैंडिंग के दौरान). यह देखकर मैं भावुक हो गई थी. मेरी आंखों में आंसू आ गए थे. मैंने जब मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बाहर कदम रखा, तो मैं बेहद खुश और उत्सुक थी.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button