
ग्राम पंचायत लोहरसी के सरपंच एवं 20 पंचों ने आवास मित्र को लेकर एसडीएम एवं सीईओ से की शिकायत
मस्तूरी विधानसभा से पचपेड़ी क्षेत्र का है यह पूरा मामला ग्राम पंचायत लोहरसी के
नवनिर्वाचित सरपंच व पंचो ने आवास मित्र को लेकर एसडीएम व सीईओ से लिखित में शिकायत कर कहा कि ग्राम पंचायत लोहरसी के आवास मित्र के साथ-साथ उसके भाई व पिता सभी लोग हितग्राहियों से अवैध वसूली करते हैं और कहा कि बगैर पैसे की काम नहीं होता ऐसे हैं और हर आवास प्लस पर पैसे की मांग करते हैं जिओ टेक करने के लिए भी 5 से ₹10000 की मांग करते हैं और कहा कि मस्तूरी विधानसभा का ग्राम पंचायत लोहर्सी सबसे बड़ा गांव है यहां पर 2024 .2025 प्रधानमंत्री में योजना के तहत 370 आवास स्वीकृत की गई है जिसमें से हर आवास पर जिओ टेक करने के पैसे मांगने की शिकायत की गई है जिस पर सख्त सख्त कार्रवाई की जाए
लोहरसी के सरपंच अनिल साहू ने कहा कि आवास में जिओ टेक और आवास प्लस में जोड़ने के लिए पैसे मांगे जाते हैं इसको लेकर कई बार शिकायती मिल चुकी है लेकिन ग्राम सभा में इनको समझाया गया था लेकिन बावजूद भी वसूली थमने का नाम नहीं ले रहा है
मस्तूरी जनपद सीईओ ने कहा कि बुधवार को ही उनके खिलाफ शिकायत मिली है तो जांच कराई कराकर कारवाही की जाएगी