मस्तूरी :- ब्लॉक की ये रोड और उनका ये गढ्ढा रोड़ की समस्या को लेकर बिलासपुर जिले में मस्तूरी टॉप पर है यह अब आपको बताने की जरूरत नहीं है हम पिछले दिनों से लगातार क्षेत्र की रोड की समस्याओं से आपको लगातार रूबरू करा रहे हैं आज हम आपको एक और ऐसे ही रोड की और उसकी समस्या बताने जा रहे हैं यह रोड है पचपेड़ी क्षेत्र के जलसो की जो पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गई है राहगीर यहां पहुंचने के बाद कंफ्यूज हो जाते है कि अब आगे कैसे जाएं चाहे वह पैदल हो बाइक में या फिर चार पहिया में यहां पर पहुंचते ही आपका दिमाग चकरा जाएगा क्योंकि रोड का नामों निशान नहीं है यहाँ गढ्ढा और सिर्फ गढ्ढा नजर आएगा ये गड्ढे अब तालाब में तब्दील हो चूका हैँ इस रोड़ में तालाब जैसे पानी भरा हुआ है पास आने से पता चलता है कि किनारे से किसी तरह साइकिल व पैदल बाइक सवार यहां से निकल सकते हैं और चार पहिया गाड़ी में अगर आप इस रोड पर पहुंचे हैं तो आपको तालाब जैसे गड्ढे पार करके आगे जाना होगा |
आपको बताते चले की इस रोड़ से सैकड़ो ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डाल कर डेली आना जाना करते हैँ पर गाँव वालों की समस्या ना अधिकारीयों को दिखती हैँ ना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को जिसके कारण आलम ये हैँ की सालों से ये सड़क जानलेवा बना हुआ हैं ग्रामीण कहते हैं की चुनाव आते ही ये नेता वोट मांगने आ जाते है पर हम पुरे गाँव वाले सड़क की समस्या से गुजर रहें हैँ तो इनको हमारी चीख पुकार नहीं सुनाई दे रहीं ना कोई साथ दे रहा,दोस्तों अगली ख़बर में ऐसे ही एक और ख़तरनाक रोड़ से आपको रूबरू कराएँगे,