मस्तूरी आबकारी निरीक्षक की पदस्थापना के बाद से धडल्ले से बिक रहा अवैध शराब
०० मस्तुरी क्षेत्र के मुख्यमार्ग पर स्थित ढाबो और होटलों में मिल रहा 24 घंटे अवैध शराब
बिलासपुर : एक तरफ बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के सख्त आदेश पर अवैध शराब को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्रों मे प्रतिदिन लगातार कार्यवाही की जा रही है,वही मस्तूरी क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक स्थानीय होने का गलत फायदा उठाते हुए गांव-गांव व ढाबो मे खुलेआम अवैध शराब कि बिक्री रूपए का लेनदेन कर रहा और अवैध शराब परोसवा रहा, ज्ञात हो की पूर्व निरीक्षक रहें छबि पटेल के कार्यकाल के दौरान आए दिन शराब माफियाओ के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर जेल का रास्ता दिखवाया जाता था पर जब से दुबे ने कार्यभार संभाला हैं तब से मस्तूरी क्षेत्र केवल शराब बह रहें है|
विदित हो जितने भी शराब दुकाने हैं वहां -वहां कोचीयो को गांव -गांव मे बिक्री के लिए देशी शराब प्रति पाव के हिसाब से 10 से 20 रूपए का ओवर रेट लेकर खुलेआम शराब की बिक्री करवाया जा रहा हैं, एक -एक गांव मे कोचीयो की संख्या 5,7,10 हैं जो प्रतिदिन एक कोचीया हीं बाइक, स्कूटी के माध्यम से दिन रात मिलाकर 10 से 12,15 बार शराब भट्ठी से शराब ढूलाई कर रहा है, जो एक बार मे हीं 150 से 200 पाव तक बाईक स्कूटी के माध्यम से शराब ढूंलाई कर रहा हैं जिसका आकड़ा लगाया जा सकता है, कि किस तरह से इनका एक शराब दुकान से सप्लाई करवाने का आकड़ा और सांथ हीं ढाबा और गांव मे जो शराब कि नदी बह रही उसी से इनके अवैध कमाई के जरिया को उच्च अधिकारीयों को समझने कि जरुरत है और ऐसे भ्रष्ट निरीक्षक के ऊपर सख़्ती से कार्यवाही किए जाने कि जरुरत हैं|
सूत्रों के अनुसार मस्तूरी क्षेत्र के निरीक्षक के क्षेत्र गतौरा से लेकर जोंधरा तक हैं, जिनके गावों मे अवैध शराब, ढाबो, और सांथ हीं महुआ शराब का भी आकड़ा लेकर हजारों सेंटर हैं इनके कमाई का जरिया, महीने मे कई लाख हैं,जानकारो सूत्रों का खुद कहना है ये निरीक्षक जिस गांव के निवासी हैं वहां दर्जनों से ज्यादा लोग अवैध शराब कि बिक्री कर रहें,जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण विभिन्न शराब दुकानों मे लगे सीसी कैमरे से देखा जा सकता है, किस तरह से अवैध तरीके से शराब को खपाने धड़ल्ले से ढूलाई कि जा रहें है!