छत्तीसगढ़बिलासपुर

मस्तूरी क्षेत्र में लेबर सरदारों की गुंडागर्दी श्रमिक कों उतारा मौत के घाट…अधिकारियों की जेब हो रही गर्म…खुलेआम हो रहा गरीबो का शोषण थाना से लेकर श्रम विभाग बना रहता हैं मुक दर्शक

बिलासपुर :- मस्तूरी क्षेत्र में पलायन की समस्या चरम पर है प्रत्येक वर्ष दिवाली के बाद मल्हार से नीचे वाला प्रत्येक गांव लगभग खाली हो जाता है यह सरदारों के माध्यम से दूसरे राज्य के ईट भट्टो में काम करने के लिए चले जाते हैं उनकी मजबूरी का लेबर सरदार जमकर फायदा उठाते हैं पहले तो इनको पैसा देकर बांध दिया जाता है उसके बाद इनको बिना किसी सुरक्षा दिए दूसरे राज्यों में काम करने के लिए भेज दिया जाता है ये सरदार इतने बेखौफ होकर काम कर रहे हैं कि यह श्रम विभाग में भी भेजे गए श्रमिकों की जानकारी नहीं देते यह सिलसिला लगातार कई वर्षों से चल रहा है ऐसा नहीं है कि सरकारी तंत्र इससे अनजान है बताया जाता है कि थाना से लेकर श्रम विभाग के लेबर इंस्पेक्टर तक ये सरदार प्रत्येक वर्ष मोटी रकम पहुंचाते हैं और अगर इस दौरान किसी मजदूर की मौत भी हो गई तो यह अधिकारी मौन धारण कर लेते हैं ऐसा ही एक मामला पचपेड़ी तहसील के पताई से 24 अक्टूबर को सामने आया है जहां सरदार के बदमाश गुंडड़ो सुरेश काठले धन्नू जांगड़े ने मिलकर एक गरीब व्यक्ति बबलू जांगड़े को पीट-पीट कर मार डाला यह बात बताई जा रही है कि उस गरीब व्यक्ति ने अपने जीवन यापन के लिए कुछ पैसे सरदार से लिए थे पर क्या यह सही है कि कुछ पैसों के लिए आप किसी की जान ले लेंगे आप सरदार हैं और अगर आपके साथ काम करने के लिए कोई व्यक्ति पैसा ले लिया है और जाने में कोई समस्या आ रही है तो क्या आप मर्डर करने के लिए उतारू हो जाएंगे किसी को भी जान से मार देंगे और और ऐसे समय में इन अधिकारियों की कार्य शैली भी पर सवाल उठने लाजमी हैं, सब कुछ खुलेआम हो रहा है.

बसों में भर भर कर खुले आम लोगों को दूसरे राज्य में काम करने के लिए भेजा जा रहा है लेकिन सरकारी तंत्र मुक दर्शक बना रहता है उन पर किसी प्रकार का कार्रवाई नहीं करता बल्कि उनके हौसले बढ़ा रहें हैं ताकि उनका काम ना रुके और उनकी मोटी कमाई का रास्ता बंद ना हो अधिकारी चाहे तो ऐसे घटनाओं को रोक सकते हैं पर अधिकारियों को इन गरीब तबके के मजदूरों से कोई मतलब नहीं है इनको तो बस अपनी जेब भरनी हैं अगर ऐसे सरदारों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती है तो इनके हौसले और बढ़ते रहेंगे और ऐसी घटनाएं होते रहेंगे इससे पहले भी पचपेड़ी थाना क्षेत्र के लोहर्सी में भी एक घटना हुई थी जिसमें सरदार के ही कुछ लड़कों ने लोहर्सी निवासी एक आदिवासी मजदूर की मार मार कर जान ले ली जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था हालांकि उस पर क्या कार्रवाई हुई उनको कितना सजा मिला कह पाना मुश्किल है देखना होगा पुलिस और प्रशासन इस पर क्या और कितनी कड़ी कदम उठाती है ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना हो सके!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button