छत्तीसगढ़

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचे राजधानी, छत्तीसगढ़ को लेकर कही ये बड़ी बात…..

रायपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छत्तीगसढ़ राज्योत्सव 2024 के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए राजधानी रायपुर पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, जगदलपुर विधायक किरण देव, रायपुर ग्रामीण विधायक मोती लाल साहू, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, विधायक पुरंदर मिश्रा, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, आरंग विधायक गुरू खुशवंत साहेब सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने आत्मीय स्वागत किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छत्तीसगढ़ ने प्रसन्नता जताई कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस एक ही दिन मनाया जाता है। डॉ. यादव ने कहा, अतीत में ये दोनों राज्य एक ही थे और आज भी सगे भाई की तरह जुड़े हुए हैं। मेरी ओर से छत्तीसगढ़वासियों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में हो रहे विकास की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों उपमुख्यमंत्री और मंत्रीगण जनता के हित में लगातार कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार चल रही है, जहां सभी मंत्री मिलकर सहयोग कर रहे हैं।

डॉ. यादव ने कहा, इस पुराने मध्य प्रदेश के हिस्से में, छत्तीसगढ़ आकर मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को धन्यवाद दिया, जिनकी दूरदर्शिता के कारण छत्तीसगढ़ के विकास का मार्ग खुला।

उन्होंने आगे कहा कि बीच में कांग्रेस की सरकार के कारण कुछ अवरोध आए थे, लेकिन अब सभी बाधाएं दूर हो गई हैं और हमारी सरकार तेज गति से सभी क्षेत्रों में कार्य कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button