भिलाई। दुर्ग पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दुर्ग पुलिस ने रुआबांधा बस्ती के जयस्तंभ चौक क्षेत्र में एक बड़ी छापेमारी कर 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के पास से कुल 2 लाख 56 हजार 100 रुपये नगद और 52 पत्तियां ताश बरामद की गईं। इस कार्यवाही से शहर में अवैध जुआ के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की मिसाल पेश की गई है। देर शाम भिलाई नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि रुआबांधा बस्ती के जयस्तंभ चौक पर एक सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां पर छापेमारी की और जुआं खेलते हुए 12 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपियों के नाम…
शैलेश मिश्रा (51 साल) – गांधी चौक, दुर्ग
अमन जैन (24 साल) – रुआबांधा बस्ती
हेमलाल ढीमर (24 साल) – रुआबांधा बस्ती
राजेन्द्र बागडे (42 साल) – उरला, दुर्ग
नितेश जायसवाल (34 साल) – नेहरू चौक, कैम्प 01, भिलाई
पप्पु साहु (35 साल) – राजीव नगर, दुर्ग
राजेश गुजराती (52 साल) – खंडेवाल कालोनी, दुर्ग
मनीष जैन (25 साल) – शनीचरी बाजार, रुआबांधा
बल्लु चंद्राकर (56 साल) – रिसाली पानी टंकी, भिलाई
विनय यादव (34 साल) – गायत्री मंदिर, रुआबांधा
अनिल सिंह (32 साल) – शनीचरी बाजार, रुआबांधा
मयंक गावडे (29 साल) – भिलाई
इन आरोपियों के पास से कुल 2 लाख 56 हजार 100 रुपये की नगदी और 52 पत्तियां ताश बरामद की गईं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआं प्रतिषेध अधिनियम, 2022 की धारा 03 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।