बीजापुर। बस्तर के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 5 किलो वजनी IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया, जिसे प्रेशर स्विच सिस्टम से प्लांट किया गया था। सतर्कता और सूझबूझ का परिचय देते हुए जवानों ने इस IED को मौके पर ही सुरक्षित निष्क्रिय कर दिया।
जानकारी के अनुसार, DRG बीजापुर, COBRA 202 और BDS बीजापुर की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन और डिमाइनिंग के लिए सावनार से कोरचोली की ओर निकली थी। इस दौरान डिमाइनिंग के दौरान BDS बीजापुर की टीम ने यह IED बरामद किया। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से इस IED को प्लांट किया था, लेकिन जवानों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।
IED निष्क्रिय करने का वीडियो आया सामने-
सुरक्षाबलों द्वारा IED को निष्क्रिय करने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस प्रकार विशेषज्ञ टीम ने सावधानीपूर्वक इस विस्फोटक को डिफ्यूज किया। इस सफलता से सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ा है और नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फिर गया है।