छत्तीसगढ़बिलासपुर

एनटीपीसी के राखड बाँध से हो रहे रिसाव से किसानो की सैकड़ो एकड़ जमीन हो गई है दलदली…केन्द्रीय मंत्री ने केन्द्रीय विद्युत मंत्री को लिखा पत्र

बिलासपुर :  सीपत क्षेत्र के रलिया-भिलाई-गतौरा के किसानो ने केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू को शिकायत करते हुए  एनटीपीसी सीपत के रलिया, राखड बाँध न 3 के अनवरत जल रिसाव से सैकड़ो एकड़ जमीन दलदली होने तथा फसल ख़राब होने की शिकायत की जिसके बाद केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू ने केन्द्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल से इस मामले को लेकर पत्राचार करते हुए किसानो की समस्या से अवगत कराया साथ ही ‘एनटीपीसी सीपत द्वारा पीड़ित किसानों को एकमात्र खरीफ की फसल की ही क्षतिपूर्ति की जाती है। ऐसी स्थिति में श्री लाकेश एनटीपीसी द्वारा इनकी तथा अन्य किसानों की भूमि का अधिग्रहण कर लिया जाये।जिसपर किसानों की समस्या पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुये जांचोपरान्त यथोचित कार्यवाही करने हैतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की अपील की है|

रलिया-भिलाई-गतौरा के किसानो ने केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू को लिखे पत्र में कहा कि एनटीपीसी सीपत के रलिया, राखड बाँध न 3 के अनवरत जल रिसाव से दलदल हुए खेतो का 2009 से एक मात्र खरीफ धान फसल की क्षति राज्य सरकार के भाव अनुसार हर साल नवम्बर-दिसम्बर में देना तय हुआ है जबकि दलदल खेत द्विफसलीय है लेकिन 2018 से दलदल पीड़ित किसानो को हर साल कई बार चक्कर लगाने व धरना प्रदर्शन करने पर 8-10 माह बाद दिया जाता है, किसानो ने केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू से वर्ष 2023-24 का फसल क्षति नवम्बर-दिसम्बर 24 में ही दिलवाने की व्यवस्था करने एवं आगामी वर्षो में मिलने वाली फसल क्षति  इसी महीने दिलवाने का हेतु व्यवस्था करने की अपील की है|

किसानो की समस्या को संज्ञान लेते हुए केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू केन्द्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल से इस मामले को लेकर पत्राचार करते हुए लिखा कि लाकेश पटेल, ग्राम रलिया, थाना व तहसील मस्तूरी, जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़ से प्राप्त पत्र संल्रग्न है। लाकेश पटेल ने बताया है कि छत्तीसगढ़ बिलासपुर के एनटीपीसी सीपत के राखड़ बांधों से अनवरत जल रिसाव कै कारण आठ गावों के 453 किसानों की लगभग 500 एकड़ जमीन पर द्विफसलीय खेती नहीं हो पा रही है जबकि यहां के किसान अपने खेतों में तीन-तीन फसल लेकर जीवनयापन करने वाले लोग हैं। इनका यह भी कहना है कि ‘एनटीपीसी सीपत द्वारा इन पीड़ित किसानों को एकमात्र खरीफ की फसल की ही क्षतिपूर्ति की जाती है। ऐसी स्थिति में श्री लाकेश पटेल ने निवेदन किया है कि एनटीपीसी द्वारा इनकी तथा अन्य किसानों की भूमि का अधिग्रहण कर लिया जाये। मैं आपका आभारी रहूंगा यदि आप किसानों की समस्या पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुये जांचोपरान्त यथोचित कार्यवाही करने हैतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की कृपा करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button