बिलासपुर :- देश में झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव सर पर है जहां राज्य के सभी राजनीतिक पार्टिया पूरे जोर-जोर से तैयारी में जुटी हुई है और सभी पार्टिया अपने-अपने ताकतवर और लोकप्रिय नेताओं को प्रचार में उतार रहे हैं ताकि किसी तरह इनकी अच्छी छवि और अनुभव का चुनाव में फायदा हो सके और उनकी पार्टी और उनके केंडिडेट किसी तरह जीत कर आ सके इसी कड़ी में महाराष्ट्र चुनाव से अब मस्तूरी विधानसभा का भी नाता जुड़ गया है दरअसल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार को गति देते चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्नीथला एवं छ.ग.के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र चुनाव के सीनियर ऑब्जर्वर भूपेश बघेल के निर्देशानुसार मस्तूरी के विधायक दिलीप लहरिया को महाराष्ट्र के आमगांव विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने दिलीप लहरिया को तत्काल अपने प्रभार क्षेत्र में पहुंचकर तत्परता के साथ कार्य करते हुए विधानसभा में जीत हासिल करने को लेकर कार्य करने का निर्देश दिए हैं।
दिलीप लहरिया ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हेतु आमगांव विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व सहित प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि आमगांव सहित क्षेत्र की अधिकांश विधानसभा सीट कांग्रेस के पक्ष में जितने में सफल होंगे। तथा कांग्रेस महाराष्ट्र के चुनाव में नई ताकत बनकर उभरेगी।