देशदिल्ली

भिखारी ने दी शाही दावत, 20 हज़ार लोगों को खिलाया खाना, खर्च किए 1.25 करोड़ रुपये!

डेस्क : हम जब भी कहीं सड़क से गुजरते हैं, तो वहां हमें कुछ भिखारी ज़रूर मिल जाते हैं, जो आने-जाने वालों से भीख मांगते रहते हैं. आपने भी कभी न कभी उन पर तरस खाया ही होगा. वो बात अलग है कि कई बार ऐसा भी हो जाता है कि हमें पता ही नहीं होता है कि वो इस तरह से कितने पैसे रोज़ाना कमा लेते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही भिखारी के बारे में बताएंगे.

जिन भिखारियों पर हम दया खाकर पैसे दे देते हैं, उनकी रईसी का आपको अंदाज़ा भी नहीं होगा. पाकिस्तान के एक भिखारी ने करीब डेढ़ करोड़ खर्चा करके लोगों को जब शाही दावत दी, तो लोगों की आंखें आश्चर्य से फटी रह गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के गुजरांवाला में रहने वाले एक भिखारी के परिवार ने भव्य दावत का आयोजन किया था, जिसमें पंजाब भर से हजारों लोग शामिल हुए.

भिखारियों ने खिलाई आलीशान दावत

सोशल मीडिया पर इस वक्त गुजरांवाला में एक भिखारी परिवार का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 20,000 लोगों के लिए भव्य दावत का आयोजन किया. मेहमानों को वेन्यू तक पहुंचाने के लिए करीब 2,000 वाहनों की व्यवस्था भी की. आपको जानकर हैरानी होगी कि भिखारी परिवार ने इस पर करीब 1.25 करोड़ पाकिस्तानी रुपये यानि भारतीय मुद्रा में लगभग 38 लाख रुपये खर्च कर डाले. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दावत उनकी दादी की मृत्यु के 40वे दिन पर आयोजित की गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भिखारी परिवार ने गुजरांवाला में रहवाली रेलवे स्टेशन के पास अपनी दादी की मृत्यु के 40वें दिन इस भव्य दावत का आयोजन किया था, जिसमें पंजाब भर से हजारों लोग शामिल हुए. जब आप इसके मेन्यू के बारे में जानेंगे, तो दंग रह जाएंगे. परिवार ने मेहमानों लिए दोपहर के भोजन में सिरी पाये, मुरब्बा और मीट के अलग-अलग डिशेज तैयार करवाए थे.

250 बकरों की कुर्बानी

वहीं, डिनर में मेहमानों के लिए मटन, नान मटर गंज (मीठे चावल) के अलावा कई तरह की मिठाइयों की व्यवस्था की गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, इतनी संख्या में मेहमानों को ध्यान में रखते हुए परिवार ने इस अवसर पर कथित तौर पर 250 बकरों की कुर्बानी दी थी. इस भव्य दावत के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जहां दावत उड़ाने वालों ने इसकी जमकर प्रशंसा की, जबकि अन्य ने पैसों के सोर्स को लेकर सवाल उठाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button