बिहार

हिन्दी भाषा आयोजन समिति जनपद न्यायालय बलिया के तत्वावधान में आज सायं 4 बजे केंद्रीय सभागार

मोहन मिश्रा ब्योरो चीफ बलिया

हिन्दी भाषा आयोजन समिति जनपद न्यायालय बलिया के तत्वावधान में आज सायं 4 बजे केंद्रीय सभागार जनपद

न्यायालय बलिया में हिंदी सप्ताह समापन संगोष्ठी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। हिंदी भाषा सम्वर्द्धन समिति के प्रभारी/अधिकारी प्रशासन व सभा के अध्यक्ष श्रीमान हुसैन अहमद अंसारी अपर न्यायाधीश बलिया ने अध्यक्षीय सम्बोधन में हिंदी को मातृ भाषा, संस्कृति और भारतीय प्रगति, प्रसिद्धि की भाषा बताया। श्री सर्वेश कुमार मिश्र सचिव/हिंदी अधिकारी सिविल जज सीनियर डिवीजन बलिया ने सरस्वती वंदना से शुभारंभ कर धन्यवाद ज्ञापित किया। संगोष्ठी का संचालन संयोजक श्री अशोक कुमार ओझा पूर्व अध्यक्ष दी सिविल बार एसोसिएशन बलिया ने किया। कहा कि संयोजक का कार्य सबको जोड़ना, कार्य संस्कृति व प्रगति के प्रति सचेष्ट करना, प्रेरित करना और सबको समान अवसर प्रदान करना होता है। स्वयं न बोलकर वक्ताओं को मर्यादित विषय पर सावधि में केंद्रित करना होता है। जब संचालक के मन की बात ही सब बोलते है तभी संचालन सफल होता है। मुख्य वक्ताओं में श्री राहुल दुबे जी ने बोली को नाद ब्रह्म से जोड़ा। राम और रावण की भाषा, भाव और भक्ति के अंतर को समझाया । संस्कृत, संस्कृति और हिंदी प्रकृति के एकत्व से भारत को अलग नही किया जा सकता । भाषा अपने पूर्वजी अस्तित्व की अभिव्यक्ति है । श्री महेश चंद वर्मा अपर जिला जज बलिया ने कहा कि कोई माने ना माने हिंदी तो वैश्विक भाषा बन गयी है । श्री अखिलेश सिंह अधिवक्ता ने गायन, श्री प्रदीप कौशिक पूर्व सचिव जूनियर बार बलिया ने हिंदी के वैश्विक बनने के प्रति आशान्वित रहे। आगन्तुक कवियों में श्री डॉ. शत्रुघ्न पांडेय, श्री डॉ. शशि प्रीम देव, डॉ. नन्द जी नंदा, राजेश दुबे और डॉ. अरविंद कुमार उपाध्याय ने गायन-वादन से सबको रस विभोर कर दिया। डॉ विनोद कुमार के साथ अन्यान्य कवि-वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया।
हिंदी भाषा सम्वर्द्धन समिति ने न्यायिक अधिकारी गण श्री राहुल दुबे जी , श्री महेश चंद वर्मा , श्री प्रथम कांत अपर न्यायाधीश बलिया व श्री संजय कुमार गौड़ अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन बलिया व श्रीमति तपश्या त्रिपाठी अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी बलिया व श्रीमति कविता कुमारी सिविल जज जूनियर डिवीजन पूर्वी बलिया को प्रशस्ति पत्र देने की उद्घोषणा किया। लिपिकीय संवर्ग में हिंदी लेख ” हिंदी भाषा का वर्तमान व भविष्य ” लेखन का प्रथम, द्वितीय और तृतीय क्रमशः श्री गोपाल जी सिंह प्रॉसेस सर्वर, सुश्री श्वेता कुमारी चतुर्थ श्रेणी, श्री शितेन्द्र कुमार गुप्ता स्टेनो तथा अधिवक्ता द्वय श्री घनश्याम राय व प्रदीप कौशिक एवं श्री अशोक कुमार उपाध्याय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, डॉ विनोद कुमार गुप्ता केंद्रीय नाजिर, अभिषेक कुमार लिपिक व विवेक कुमार को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गयी। माननीय श्री हुसैन अहमद अंसारी प्रभारी जिला जज बलिया के कर कमलों से सभी अतिथियों, कवियों को स्मृति चिन्ह सप्रेम भेंट किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button