मस्तुरी : अवैध शराब बिक्री पर रोकथाम के लिए लगातार आबकारी विभाग कार्यवाही कर रही है मगर मस्तुरी क्षेत्र के आबकारी सब इंस्पेक्टर ने तो कार्यवाही के नाम पर पीड़ित को जबरन अवैध शराब के मामले में फसाने का भय दिखाकर पहले तो 20 हजार ले लिए फिर अवैध शराब का मामला बनाकर आरोपी भी बना दिया इस मामले को लेकर पीड़ित ने मीडिया में विडियो जारी कर आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर की काली करतूत का पर्दाफाश किया है|
मस्तूरी थाना क्षेत्र का पेंड्री निवासी सुरेश जायसी ने विडियो में बताया कि मस्तुरी आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर रमेश दुबे द्वारा 15 पाव अवैध शराब के केश बनाने की धमकी देते हुए डरा धमकाकर पहले 20 हजार की वसूली की उसके बाद भी सब इंस्पेक्टर रमेश दुबे ने पीड़ित सुरेश जायसी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस बना दिया| पीड़ित जायसी ने इस मामले को लेकर विडियो बनाकर मीडिया को दिया है|
आबकारी विभाग द्वारा अक्सर अवैध शराब के झूठे मामले बनाकर निर्दोशो के खिलाफ कार्यवाही करती है वही कार्यवाही नहीं करने का आश्वासन देकर पीडितो से मोटी रकम भी वसूली जाती है मगर बनाया सब इंस्पेक्टर रमेश दुबे द्वारा पीड़ित असे पैसे लेकर कार्यवाही भी करने से यह जाहिर हो गया है कि आबकारी विभाग में भ्रष्टाचार व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है जो शासन-प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा रहा है|
मस्तूरी अंग्रेजी शराब दुकान चल रहा जमकर ओवर रेटिंग :- मस्तुरी अग्रेजी शराब दूकान में ओवररेटिंग का खेल खेला जा रहा है, ओवर रेटिंग के शिकार हुए शराब प्रेमी ने बताया कि 27 नवंबर को शाम 7. 15 बजे एक युवक मेगडावल नंबर 1 का 2 क्वाटर ख़रीदा जिससे शराब दूकान में बैठे सेल्स मेन ने दो क्वाटर का 520 की मांग की जिस पर उक्त युवक ने 6 सौ रूपये दिए जिसे अंग्रेजी शराब दुकान मे बैठे बिक्रीकर्ता ने 80 रूपए वापस किए जबकि बिलासपुर शहर मे नंबर वन का क्वाटर का रेट 210 हैं, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता हैं, मस्तूरी क्षेत्र मे आबकारी विभाग द्वारा कैसे शराब प्रेमियों से लुटमलूट का खेल चल रहा हैं और जायज बात करने वालों से शराब दुकान मे बैठे बिक्री कर्ता झूठे केश मे फसाने का धमकी देते हैं! उक्त युवक ने दावा भी किया हैं की शराब दुकान मे मौजूद सीसी कैमरे की जांच की जाए जिससे असलियत सामने आ जाएगा|