रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े स्तर पर संगठनात्मक बदलाव होने जा रहा है। राजधानी रायपुर सहित कई जिलों के जिला अध्यक्षों को बदले जाने की संभावना है। यह बदलाव दिसंबर के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा।
इस बदलाव की अटकलों के बीच सोमवार को तीन विधायकों विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, और पंकज शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात की। बैठक में जिला अध्यक्षों और अन्य पदों पर नियुक्तियों को लेकर चर्चा की गई। बैज ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव से पहले सभी नियुक्तियां पूरी कर ली जाएंगी। संगठन में बदलाव पर वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श जारी है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने सवाल उठाए। उन्होंने पूछा, “क्या गृहमंत्री अपनी पसंद का कोई ऐप लॉन्च करेंगे? क्या नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण होगा? क्या कानून व्यवस्था की समीक्षा कर गृहमंत्री को खुद बर्खास्त किया जाएगा?
राजीव युवा मितान क्लब की हालिया बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए बैज ने कहा कि क्लब ने राज्य में बेहतर कार्य किया है, लेकिन सरकार इन क्लबों के पदाधिकारियों को डरा-धमकाकर दबाव बना रही है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल की बैठक इसी मुद्दे को लेकर हुई होगी। बैज ने स्पष्ट किया कि वे और कुछ अन्य नेता बैठक में मौजूद नहीं रह सके।