Uncategorizedछत्तीसगढ़बिलासपुर

सरपंच-सचिव ने भ्रष्टाचार कर बिना काम किए निकाल लिए लाखों रुपए… जानिए क्या है पूरा मामला

सरपंच और सचिव ने बिना काम किया निकाल लिए 4 लाख रुपए

पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोकरी के आश्रित ग्राम बेलपान का मामला

मस्तूरी : मस्तुरी जनपद के ग्राम पंचायत कोकड़ी में बिना कार्य किये सरकारी राशि गबन का एक बड़ा मामला सामने आया है मस्तुरी जनपद के ग्राम पंचायत कोकड़ी में सरपंच हेतराम डंडे सचिव राकेश कुमार गालीले ने अपने डीएससी मद द्वारा सचिव और सरपंच के हस्ताक्षर करके निकाले ₹4 लाख सरपंच और सचिव ने सामाजिक भवन को सामुदायिक भवन बात कर निकाले रूपये आश्रित ग्राम पंचायत बेलपान में सामाजिक भवन बन रहा है उसको सामुदायिक भवन बता कर सरपंच सचिव की मिलीं भगत से निकालिए ₹4 लाख गबन किया गया है

जबकि ग्राम पंचायत बेलपान में सतनामी सामाजिक भवन को समाज द्वारा निर्माण किया जा रहा है जिसमे लगभग 8 लाख रुपये खर्च किये जा चुके है जिसको सरपंच और सचिव ने सामुदायिक भवन बता कर गांव के विकास कार्य के लिए जो पैसे आए रहते हैं उसको हरण करने के लिए सामाजिक भवन को ही सामुदायिक बात कर पैसा निकला गया है एसे फर्जीवाड़ा क़ो देखते हुवे सतनामी समझ के लोगों पंच वार्ड मेंबर ने सरपंच सचिव के खिलाफ कार्रवाही की मांग की गई हैl

आश्रित ग्राम बेलपान के तीन पंच तीजराम रजक फिरतू राम गौड़ भरत जगत ने कहा कि 24 महीने हो गया है अब तक सरपंच ने बैठक नहीं किया है ना ही सामुदायिक भवन का कोई प्रस्ताव नहीं किया गया है और न ही कोई भवन निर्माण किया है और जो भवन बन रहा है सतनामी समाज का भवन है कोकड़ी पंचायत के सरपंच हेतराम दांडे ने कहा कि बेलपान में जयतखाम के पास तालाब के किनारे पर सामुदायिक भवन बना रहा हूं जब इसकी जानकारी के लिए सचिव राकेश गालीले क़ो फोन लगाया गया तो फोन रिसीव नहीं किया गया.

मस्तूरी एसडीओ अमित बंजारे ने कहा कि अभी तक कोकड़ी पंचायत के लिए सामुदायिक भवन का कोई एस्टीमेट नहीं बना है ना इसकी कोई जानकारी है मुझे

इन तिथियों को निकाली गयी राशि

7 अक्टूबर 2024- 150000 रुपये

07 अक्टूबर 2024- 90000 रुपये

07 अक्टूबर 2024- 160000 रुपये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button