भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक पिता (Father) ने अपने मानसिक रूप से बीमार बेटे (Son) की हत्या कर दी है. पिता अपने मानसिक रूप से बीमार बेटे की प्रताड़ना और मारपीट से परेशान था. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना हनुमानगंज थाना क्षेत्र के बाल विहार की है.
थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया ने बताया कि 27 वर्षीय हेमंत (मृतक) मानसिक रूप से बीमार था और शराब पीने का भी आदी था. हेमंत बचपन से ही मानसिक रूप से बीमार और जिद्दी था. उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए परिवार वाले उसकी हर संभव जिद पूरी भी करते थे, लेकिन जब वह बड़ा हुआ तो उसे नशे की लत लग गई.
‘बेटे ने शराब की जिद की, तो पिता ने लाकर दी’
इसके बाद से वह शराब या अन्य नशे का आदी हो गया. हेमंत शराब पीकर या नशा करके अपने माता-पिता से रोजाना मारपीट करता था. घटना वाले दिन जब हेमंत ने अपने पिता वृंदावन नामदेव से शराब की जिद की तो उसके पिता ने उसे शराब लाकर दी. इसके बाद वह अपने पिता से पैसे मांगने लगा, लेकिन जब पिता ने पैसे देने में असमर्थता जताई तो हेमंत ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.
बेटे की रस्सी से गला घोंटकर की हत्या
आखिरकार पिता ने अपना धैर्य खो दिया और अपने ही बेटे की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद हेमंत की मां ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घर से हेमंत का शव और हत्या में प्रयुक्त रस्सी जब्त कर ली और आरोपी पिता वृंदावन नामदेव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वृंदावन नामदेव पेशे से दर्जी है और घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. लेकिन मानसिक रूप से कमजोर हेमंत इन सब हालातों से अनजान शराब के नशे में अक्सर अपने माता-पिता से मारपीट करता था और इसी से तंग आकर उसके पिता ने आखिरकार उसकी हत्या कर दी.