रायपुर : छत्तीसगढ़ में होने वाले निकाय चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियां तेज हो गई है। निकाय चुनाव के लिए कल 11 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। 13 से 20 दिसंबर तक तैयार आरक्षण रोस्टर किया जाएगा।।इधर नगरीय निकाय चुनाव को लेकर 11 दिसंबर को कांग्रेस के शहर और जिला अध्यक्षों की बैठक होगी। PCC चीफ दीपक बैज बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे राजीव भवन में बैठक होगी। नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी।