बालोद : जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां राजाराव पठार मेले में शामिल होकर लौट रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई है. इस हादसे में करीब 30 लोग घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई है. 20 घायलों को कांकेर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. बालोद जिले के पुरूर थाना क्षेत्र का मामला.
जानकारी के अनुसार, घटना गुरूर थाना क्षेत्र के कंकालिन मोड़ की है, जहां पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के समय वाहन में करीब 30 लोग सवार थे, जो वीर मेला और मुख्यमंत्री कार्यक्रम से अपने गांव नारागांव लौट रहे थे. घायलों को कांकेर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया गया है. प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी हुई है. घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.