बिलासपुर//मस्तूरी के लिमतरा में टेनिस बॉल क्रिकेटरों के लिए एक सुनहरा अवसर आने वाला है जहां 21 दिसंबर से स्वर्गी बसंत कश्यप की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है यह उन युवा क्रिकेटरों के लिए मंच है जहां न सिर्फ वह अपनी अच्छे खेल के माध्यम से अपना जलवा बिखेर सकते हैं बल्कि यहां अपनी टीम को जीता कर अच्छी प्राइस मनी भी हासिल कर सकते हैं यहाँ प्रत्तेक वर्ष टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जहां क्षेत्र के लोकप्रिय जन प्रतिनिधि इसके उद्घाटन समारोह से फाइनल मुकाबले तक शिरकत करते हैं बताया जाता है कि इस बार का टूर्नामेंट दो वरिष्ठ खिलाड़ी प्रदीप सिंह ठाकुर और संतोष सिंह के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है मालूम हो कि यहां एंट्री सिर्फ 32 टीमों को ही दिया जाएगा शहर की टीमों को एंट्री नहीं दिया जाएगा टूर्नामेंट में एंट्री पाने का अंतिम तारीख 20 दिसंबर होगा बात करें प्राइस मनी की तो यहां प्रथम पुरस्कार 19999 रुपए तो द्वितीय पुरस्कार 9999 रुपए रखा गया हैँ वही मैन ऑफ़ द मैच फाइनल मैच में 1100 रुपए और मैन ऑफ़ द सीरीज 2100 रुपए रखा गया हैँ तो वही एंट्री फीस 999 रुपए रखा गया हैँ
नियम व शर्ते
ये टूर्नामेंट ग्रामीण खिलाडियों के लिए होगा शहर के खिलाडी इसमें नहीं खेल पाएंगे.पहले मैच में 15 खिलाड़ी के नाम देने होंगे जिसमे बाद में कोई परिवर्तन नहीं हो पाएगा.सारे खिलाड़ी एक गाँव के होने अनिवार्य हैँ.दूसरे राउंड से टीम आधा घंटा लेट हुआ तो अगली टीम को वाक़ ओवर दिया जायेगा.फाइनल और सेमी फाइनल में वाक ओवर नहीं मिलेगा.विवाद की स्थिति में कमिटी का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा,मैच के दौरान आते जाते किसी खिलाड़ी को चोट लगती हैँ तो उनकी खुद की जिम्मेदारी होंगी।