कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया। सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घुघरी कला में दो युवक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक की चपेट में आ गए। इस हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, तो वहीं दूसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर दोनों मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना कर मामले की जांच में जुट है।