बिलासपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महाप्रबंधक नीनू इटियेरा मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गई। वही अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नए महाप्रबंधक रेलवे बोर्ड के प्रधान कार्यकारी निदेशक सिग्नल एवं दूरसंचार/विकास तरुण प्रकाश होंगे। बुधवार को वे पदभार ग्रहण करेंगे।
गौरतलब हो कि, 1988 बैच की भारतीय रेल परिचालन सेवा की अधिकारी इटियेरा ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के रूप में 7 माह तक सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं प्रदान की। इटियेरा के कार्यकाल में दक्षिण पूर्व मध्य रेल ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को हासिल किया तथा नई उंचाईयों को छुआ। इनके कार्यकाल में दक्षिण पूर्व मध्य रेल में यात्री सुविधाओं और सेवाओं में काफी प्रगति हुई। साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अधोसंरचना से संबन्धित महत्वपूर्ण रेल विकास परियोजनाओं एवं यात्री सुविधाओ में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की।