दुर्ग, 07 जनवरी 2025/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कैलेण्डर वर्ष 2025 में दुर्ग जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी, मंगलवार 30 सितम्बर को दशहरा (महाअष्ठमी) एवं गुरूवार 23 अक्टूबर 2025 को भाईदूज (दीपावली) का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।