रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। जारी लिस्ट में शिक्षक एलबी विष्णु शंकर साहू को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सुरखीकला धमधा दुर्ग से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खपरी अंजोरा दुर्ग भेजा गया है। वहीं सिरसा दुर्ग में प्रधानपाठक के तौर पर तैनात मणिकांत मरकाम को अब बोरियागेट दुर्ग भेजा गया है।
a