छत्तीसगढ़

पूर्व विधायक प्रत्याशी पंडरिया विधानसभा पप्पू घनश्याम यादव 29 जनवरी को नामांकन भरेंगे सरपंच प्रत्याशी पद के लिए ग्राम पंचायत कुंडा में

India09news

पूर्व विधायक प्रत्याशी पंडरिया विधानसभा पप्पू घनश्याम यादव 29 जनवरी को नामांकन भरेंगे सरपंच प्रत्याशी पद के लिए ग्राम पंचायत कुंडा में

कुंडा _बड़े हर्ष के साथ आप लोगों को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में लोकतंत्र मतदान की चुनाव प्रक्रिया छत्तीसगढ़ राज्य में संपादित हो चुका है जिसमें कबीरधाम जिले में लगभग में 33 जिला पंचायत, 140 जनपद पंचायत ,11672 ग्राम पंचायत एवं 10 नगर पालिका ,निगम 45 नगर पालिका परिषद 114 नगर पंचायत इस प्रकार एक करोड़ 57 लाख मतदाता पंचायती राज जिला जनपद में एवं 44.87 लाख कुल मतदाता नगरी निकाय में अपना मतदान का प्रयोग करेंगे नगरी निकाय पंचायत चुनाव 2025 तारीख पंचायत चुनाव का शंखनाथ 20 जनवरी को हो चुका है जिसमें सभी जगह लोकतंत्र की पावन पर्व पर राज्य शासन पूरी तरह गाइडलाइन के साथ छत्तीसगढ़ इस पावन धरा में चुनाव प्रक्रिया को संचालित करने के लिए तैयार इसी प्रारंभ में मुझे भी इस लोकतंत्र की पावन पर्व पर चुनाव लड़ने का अधिकार है जिसके तहत इस लोकतंत्र की पावन पर्व पर ग्राम पंचायत कुंडा में पंचायती राज अधिनियम 1993 के तहत सरपंच प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने के लिए सज हूं मैं आशा करता हूं कि आने वाले 29 जनवरी दिन बुधवार को दोपहर 12:00 बजे आप सभी ग्राम पंचायत कुंडा के धापपारा हाफ नदी में अपनी उपस्थिति देकर रथ यात्रा सहित बाजे गाजे के साथ नामांकन यात्रा निकाला जाएगा जिसमें आप समस्त मेरे शुभचिंतक, बड़े बुजुर्ग ,वरिष्ठ सहित छत्तीसगढ़ की अलग-अलग जिलों से मेरे परिचित एवं सम्माननीय लोगों को में सादर आमंत्रित करता हूं कि आप सभी 29 जनवरी दिन बुधवार दोपहर 12:00 बजे ग्राम पंचायत कुंडा में नामांकन भरने के लिए अपनी उपस्थिति प्रदान करें मुझे आशा ही नहीं विश्वास है कि इस गरिमामई में अपनी उपस्थिति जरूर देंगे एवम् अपनी उपस्थिति देखकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे पुन: एक बार 29 जनवरी दिन बुधवार समय दोपहर 12:00 बजे हाफ नदी धापपारा में अपनी उपस्थिति देंगे आपका अपना अखिल भारतीय पंचायत परिषद राष्ट्रीय महासचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं पूर्व पंच वार्ड क्रमांक 20 सरपंच प्रत्याशी घनश्याम पप्पू यादव ग्राम पंचायत कुंडा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
07:08