![](https://india09news.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-29-at-4.17.15-PM.jpeg)
कोंडागांव : कोंडागांव जिले में एंटी करप्शन (ACB) टीम ने बड़ी कार्रवाई की है, ACB ने समग्र शिक्षा कार्यालय के प्रभारी लेखापाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धरदबोचा। बताया जाता है कि आरोपी ने दिव्यांग शिक्षक से 30 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी।
जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग के एकाउंटेट अरूण कुमार सेठिया ने एक दृष्टिबाधित शिक्षक दिलीप कुमार से पदस्थापना के नाम पर 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। दिलीप कुमार ने इसकी शिकायत एसीबी से की। जिसके बाद टीम ने आरोपी अरुण कुमार को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। फिलहाल टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।