Vivo Y27: Vivo Smartphone कंपनी ने बजट सेगमेंट में मिलने वाले स्मार्टफोन Vivo Y27 की कीमत में कटौती कर दी है. Vivo Mobile फोन की कीमत 3 हजार रुपये कम की गई है. इस डिवाइस को नई कीमत के साथ Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है.
वीवो इंडिया के ऑफिशियल X अकाउंट से कंपनी ने एक पोस्ट शेयर कर Vivo Y27 की कीमत में कटौती के बारे में जानकारी दी है.
Vivo Y27 Price in India ; जानिए कीमत
स्मार्टफोन को पिछले साल जुलाई में 14 हजार 999 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इस फोन की कीमत में 3 हजार रुपये की कटौती के बाद 11999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये दाम फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट का है.
Vivo Y27 Specifications
- डिस्प्ले: इस फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 600 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.64 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है जो1080×2388 पिक्सल रिजॉल्यूशन ऑफर करती है.
- चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए वीवो वाई27 में मीडियाटेक हीलियो जी85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है.
- रैम:ये फोन 6 जीबी रैम के साथ आता है लेकिन इस बजट फोन में 6 जीबी वर्चुअल रैम का भी फायदा मिलता है, इसका मतलब कि इस फोन में 12 जीबी तक रैम का फायदा मिलता है.
- स्टोरेज: वीवो वाई27 में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं.
- कैमरा सेटअप: वीवो वाई27 के 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रटं में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है.
- बैटरी क्षमता: 44 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है.