विवेक टंडन/ बिलासपुर
बिलासपुर:– सरकंडा में स्थित सेजेस कन्या उच्च माध्यमिक शाला सरकंडा में कारगिल विजय दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया जिसके मुख्य अवसर पर मुख्य अतिथि AP0 56, 310 मैदानी तोपखाना के सूबेदार श्री केशव प्रसाद पांडे रहे। अपने कारगिल युद्ध के बारे में छात्राओं को जानकारी दी एवं देश भक्ति गीतों द्वारा छात्राओ में देश प्रेम का जज्बा जागृत किया, स्टाफ एवं छात्राओं द्वारा ‘पंच प्रण प्रतिज्ञा’ली गई एवं जिला कलेक्टर के द्वारा चलाए गए अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत पारिजात का पौधा विद्यालय प्रांगण में लगाया गया, कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रियंवदा पांडे ने किया श्रीमती अलका गौराहा द्वारा बच्चों को देश प्रेम के लिए प्रेरक उद्बोधन दिया गया , व्याख्याता श्रीमती सीमा त्रिखा ,सीमा ठाकुर, शशिकला शर्मा नंदकुमार मिश्रा एवं जॉय चक्रवर्ती कार्यक्रम में शामिल रहे।