बिलासपुर

शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी में एन. सी. सी. कैडेट्स द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया

बिलासपुर ब्यूरो चीफ विवेक टंडन 7970083688

विवेक टंडन/बिलासपुर 

इस अभियान में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बी. आर. खूंटे 7छ.ग. एन सी सी बटालियन बिलासपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमिताभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवम एन. सी. सी. अधिकारी लेफ्टिनेंट नीता जौहर के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

भारत सरकार द्वारा आरम्भ किया गया स्वच्छ भारत अभियान जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना है इसके अंतर्गत शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तुरी के एन सी सी इकाई ने आज दिनांक १०/०८/२०२४ को महाविद्यालय परिसर मे स्वच्छता अभियान चलाया और उक्त जगह में वृक्षारोपण कर एक कैडेट एक वृक्ष संकल्प लिया. इस माध्यम से कैडेट ने स्वच्छता के महत्व एवम् वृक्षारोपण से अन्य छात्रों को जागरूक किया। कैडेट ने अत्यंत हर्ष और उत्साह दिखाते हुए परिसर में सफाई की और कचरा एकत्रित किया तत्पश्चात उस स्थान पर वृक्ष लगाए जिसमे नीम पीपल आम करंज आंवला गुलमोहर लीची अमरूद कटहल जामुन गुड़हल मौसंबी और चीकू के लगभग ६२ वृक्ष लगाए गए. प्रत्येक कैडेट ने दो वृक्ष के कोपल लगाए। इस अभियान में एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट नीता जोहर के साथ सीनियर अंडर ऑफिसर अरमान कुर्रे जुनियर अंडर ऑफिसर दुर्गावती जांगड़े सर्जेंट रामराज क्वार्टर मास्टर पंकज सोनवानी गोविंदा प्रीति सुजल इत्यादि सभी ३१ कैडेट ने बड़चड़ कर सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button