रीवा : रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 तारीख को वर्चुअली करेंगे। इस बात की जानकारी मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने देते हुए बताया। प्रधानमंत्री देश के नौ निर्मित 7 एयरपोर्ट का उद्घाटन 21 तारीख को करेंगे। उसमें मध्य प्रदेश का एकमात्र एयरपोर्ट रीवा का भी नाम शामिल है। एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। रीवा एयरपोर्ट पर मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने अधिकारियों की बैठक करके उचित दिशा निर्देश दिए। रीवा एयरपोर्ट लंबे समय से उद्घाटन की तारीख के ऐलान का इंतजार कर रहा था। जिस पर आज मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने विराम लगा दिया। मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला रीवा एयरपोर्ट पहुंचे, यहां पर उन्होंने आईजी, डीआईजी, कलेक्टर, एसपी, सहित तमाम आला अधिकारियों की बैठक लेकर, उद्घाटन को लेकर, उचित दिशा निर्देश देते हुए, जो भी काम है। उनका पूरा करके 21 तारीख को एयरपोर्ट का विधिवत उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों करवाये। रीवा एयरपोर्ट में अभी तक छोटे विमान ही उतरा करते थे, अब एयर स्ट्रिप की लंबाई बढ़ा दी गई है। यहां पर 72 सीटर विमान आसानी से उतर जाएगा, रीवा में 23 अक्टूबर को एक बड़ी रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव होने जा रही है। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित देश भर के बड़े उद्योगपति मौजूद रहेंगे। उसके पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन निश्चित रूप से उद्योगपतियों को रीवा में उद्योग लगाने के लिए आकर्षित भी करेगा
Related Articles
Check Also
Close