०० सती दाई झिरिया मन्दिर चोरी की घटना में बरती थी जमकार कोताही, समिति पदाधिकारियों की नहीं हुई सुनवाई
०० एसपी व आलाधिकारी मस्तुरी थाने के सीसीटीवी की जांच कर मामले को ले संज्ञान
बिलासपुर : मस्तुरी थाना प्रभारी अवनीश पासवान की लम्बे अरसे से बिलासपुर एसपी को शिकायत मिल रही थी जिसके बाद कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही व क्षेत्र में अपराधिक गतिविधि बढ़ने सहित शराब, जुआ, सट्टा, अपराधियों को संरक्षण देने के मामले को लेकर कल थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किये गए| थाना प्रभारी अवनीश शरण की कर्तव्य परायणता की अगर बात करे तो जब से मस्तुरी थाने का प्रभार लिए थे क्षेत्र में शराब, जुआ, सट्टा, अपराधियों को संरक्षण देकर हर रोज 4 से 5 लाख की वसूली करते थे वही थाने के मुहलगे सिपाहियों को हर मामले की सेटिंग की जिम्मेदारी भी दे रखे थे जो थाना प्रभारी को अवैध वसूली कर मोटी रकम पहुचाते थे|
मस्त्तुरी थाना पुलिस की निरंकुशता से क्षेत्रवासी लगातार परेशान है वही थाना प्रभारी अवनीश पासवान की पदस्थापना के बाद से तो लोगो ने न्याय की आस ही छोड़ दी थी, थाना सूत्रों की माने तो क्षेत्र के थाना प्रभारी ने अवैध शराब कोचिया, ढाबो में शराब की बिक्री, जुआ-सट्टा सहित तमाम अपराधिक कृत्यों में शामिल तत्वों को अवैध कार्यो में छुट देकर रखा था जिसके एवज में हर माह मोटी रकम की वसूली थाना प्रभारी के मुहलगे सिपाहियों के द्वारा की जाती थी| थाने में अपनी शिकायत लेकर पहुचे पीडितो को न्याय मिले ना मिले मगर अपराधियों को मोटी रकम देकर संरक्षण जरुर मिल जाता था|
थाना प्रभारी के कृत्यों को लेकर मीडिया लगातार समाचारों का प्रकाशन करती आ रही थी जिसमे सती दाई झिरिया मन्दिर में चोरी, डायल 112 के सिपाहियों के गुंडा गर्दी, शराब माफियाओ-ढ़ाबा संचालको से मोटी रकम लेकर संरक्षण देने, एसबीआई में ठगी, वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली सहित थाना परिसर को कार वसिंग सेंटर रूप में उपयोग करना जैसी खबरे लगातार चलते आ रहा हैं| इन तमाम मामलों को संज्ञान लेकर एसपी रजनेश सिंह ने मस्तूरी थाना प्रभारी अवनीश पासवान को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किये मगर थाना प्रभारी का साथ देने वाले मस्तुरी थाने के वसुलीबाज सिपाहियों की भी जांच कर कार्यवाही की जानी चाहिए|
थाने की सीसीटीवी की जांच में होगा मामला साफ़ :- मस्तुरी थाने में वसूली का खेल खेलने वाले पुलिस कर्मियों की काली करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद है जिसकी जांच पुलिस अधीक्षक को करनी चाहिए जिससे उन दलालो के साथ साथ रोजाना हो रहे थाने सेटिंग की कलई खुल जाएगी|
एसपी से मिले अखंड मंगलवार सेवा समिति के पदाधिकारी :- अखंड मंगलवार सेवा समिति के पदाधिकारीयो ने आज एसपी रजनेश सिंह से मुलाक़ात कर सती दाई मंदिर में हुए दान पेटी चोरी के मामले की कार्यवाही कोलेकर ज्ञापन सौपा इस दौरान एसपी सिंह ने समिति पदाधिकारियों से विनम्रता से मुलाकात कर चोरी के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया जिससे समिति पदाधिकारियों ने हर्ष जताया है|वही नये थाना प्रभारी सईद अख्तर ने मस्तूरी थाने मे कार्यभार संभाल लिया है वही लंबित प्रकरणों को जांच व कार्यवाही भी शुरू कर दिया है|