उद्योग नीति के नियमो का पालन नहीं कर दलालों के माध्यम से खुल रहा कोलवासरी
धुल-प्रदुषण व अन्य कोलवासरी के डस्ट झेल रहे ग्रामीणों का जीना हो जाएगा मुहाल
मस्तुरी| मस्तुरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत रलिया,भिलाई,बेल्टुकारी,जयराम नगर में मेसर्स अरपा कोल बेनिफिकेशन एण्ड एनर्जी एलएलपी द्वारा मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम भिलाई एवं रलिया में प्रस्तावित ग्रीनफिल्ड वेट टाइप कोल वॉशरी प्रोजेक्ट बेस्ड ऑन हैवी मीडिया साईक्लोन टेक्नोलॉजी 2.6 एमटीपीए को पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए 24 दिसंबर 2024 को लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है। ये लोक सुनवाई उक्त तिथि को मस्तूरी तहसील के ग्राम पंचायत परसदा (किसान) क्रिकेट मैदान में सवेरे 11 बजे से शुरू होगी। अरपा कोल बेनिफिकेशन खुलने से पहले से धुल, प्रदुषण व अन्य कोलवासरी का डस्ट खेल रहे क्षेत्रवासियों का जीना मुहाल हो जाएगा|
ग्राम पंचायत रलिया,भिलाई,बेल्टुकारी,जयराम नगर में मेसर्स अरपा कोल बेनिफिकेशन एण्ड एनर्जी एलएलपी द्वारा मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम भिलाई एवं रलिया में प्रस्तावित ग्रीनफिल्ड वेट टाइप कोल वॉशरी प्रोजेक्ट बेस्ड ऑन हैवी मीडिया साईक्लोन टेक्नोलॉजी 2.6 एमटीपीए को पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए 24 दिसंबर 2024 को लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है। उक्त कोलवासरी खुलने से नोहर साय चौक,मंडी पारा, बेल्टुकारी, जयराम नगर, भिलाई, रलिया,परसदा,भनेशर वासियों का जन जीवन बहुत ही प्रभावित होगा वैसे भी आसपास के कल कारखानों से ग्रामीणों का सांस लेना दुभर हो चुका हैं|