छत्तीसगढ़

किसान बन कर ट्रैक्टर में सवार होकर जब धान खरीदी केंद्र पहुंचे कलेक्टर किसी को नहीं लगी भनक 1 घंटे तक करते रहें निरीक्षण फिर हुआ ये जानें पढ़े पूरी ख़बर

अंबिकापुर :- के सरगुजा जिले में धान खरीदी का काम तेजी से चल रहा है. इसी बीच एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला जब जिले के कलेक्टर विलास भोस्कर किसान के भेस में सीतापुर के पेटला धान खरीदी केंद्र पहुंचे.

कलेक्टर ने इस दौरान पूरे खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया और समिति प्रबंधकों को सख्त चेतावनी दी कि लापरवाही हुई तो कड़ी कार्रवाई होगी. कलेक्टर विलास भोस्कर, SDM रवि राही के साथ ट्रैक्टर में धान लोड कर पेटला धान खरीदी केंद्र पहुंचे. किसान के वेश में होने के कारण कोई भी उन्हें पहचान नहीं पाया. उन्होंने सबसे पहले टोकन प्रक्रिया को देखा और यह भी जांचा कि किसानों के साथ वहां कैसा व्यवहार किया जा रहा है.

1 घंटे तक किया निरीक्षण

कलेक्टर करीब 1 घंटे तक केंद्र का निरीक्षण किया उन्होंने किसानों से बातचीत की और पूछा कि उन्हें कोई परेशानी तो नहीं हो रही है. फिर उन्होंने धान की तौल करवाई और देखा कि तौल की जानकारी पोर्टल पर सही तरीके से अपडेट की जा रही है या नहीं.

इसके बाद जब आखिर में सब को ये बताया गया कि किसान के भेस में आए व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि सरगुजा जिले के कलेक्टर हैं तब तो वहां पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए.
समिति प्रबंधकों को दी चेतावनी

कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों को सख्त हिदायत दी कि किसानों को खरीदी केंद्र पर कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. कोचियों और बिचौलियों पर नजर रखें और पूरी प्रक्रिया के दौरान सतर्क रहें. किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

कोपरेटिव में भी किया निरीक्षण

धान खरीदी केंद्र के निरीक्षण के बाद कलेक्टर विलास भोस्कर सीतापुर की सहकारी बैंक पहुंचे. यहां भी उन्होंने किसान बनकर लाइन में लगकर पैसे निकालने की प्रक्रिया देखी. उन्होंने एक किसान के खाते से पैसे निकालकर गिनकर जांच की. इसके बाद नए पासबुक बनाने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी ली.

साड़ी पहनने से होता है कैंसर ! तो क्या न पहनें ? जानिए बचने का तरीका

बैंक कर्मचारियों को दिए निर्देश

बैंक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किसानों से बैंक की व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया. उन्होंने शाखा प्रबंधक को निर्देश दिए कि धान बेचने के बाद किसानों को उनके पैसे निकालने में कोई परेशानी न हो. साथ ही बैंक कर्मचारियों से कहा कि किसानों के साथ संभव मदद करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button