सूरजपुर। शिक्षा विभाग में डीईओ और बीईओ का ट्रांसफर किया गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। सूरजपुर के बीईओ भानुप्रताप चंद्राकर का प्रशासनिक आधार पर तबादला कर दिया गया है, उन्होंने कवर्धा जिले के बोड़ला का विकासखंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया है।
वहीं सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी का तबादला किया गया है। विभावरी सिंह ठाकुर को सारंगढ़ बिलाईगढ़ का नया डीई बनाया गया है। वहीं डीईओ एलपी पटेल को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का प्राचार्य बनाया गया है।