देश

Aaj Ka Rashifal 19 December 2024: ग्रहों की गति से इन 4 राशियों को होगा फायदा…पढ़ें आज का राशिफल

19 December 2024 Ka Rashifal: आज पौष कृष्ण पक्ष की उदया तिथि चतुर्थी और गुरुवार का दिन है। चतुर्थी तिथि आज सुबह 10 बजकर 3 मिनट तक रहेगी, उसके बाद पंचमी तिथि लग जाएगी। आज शाम 6 बजकर 34 मिनट तक वैधृति योग रहेगा। साथ ही आज देर रात 2 बजे तक अश्लेषा नक्षत्र रहेगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 19 दिसंबर 2024 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं कि आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

मेष राशि-

आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा। आज आप वर्किंग प्लेस पर खूब मेहनत करेंगे, अपनी उपलब्धियों पर गर्व महसूस होगा। इस राशि के वकीलों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा, नए क्लाइंट के साथ मीटिंग होगी। अगर आप अपने बच्चों के लिए शादी का रिश्ता ढूंढ रहे है, तो आज आपको अच्छा रिश्ता मिलेगा। किसी खास व्यक्ति की मुलाकात से आपको फायदा होगा। तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज विशेष उपलब्धि मिलने वाली है। आप शाम को किसी समारोह में शामिल हो सकते हैं। किसी पुराने मित्र से मिलकर आपका मन प्रसन्न होगा।

  • शुभ रंग- भूरा
  • शुभ अंक- 6

वृष राशि-

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आज पैसो से रिलेटेड सारी परेशानियों का हल जल्दी ही निकल आयेगा। किसी खास रिश्तेदार के घर आगमन से खुशियों का माहौल बनेगा। आज मेहनत का परिणाम आपके फेवर में होगा, बस आप मेहनत पर कंसन्ट्रेट करें। आज आप किसी बात को लेकर नेतृत्व करेंगे जिसमें अन्य लोगों का भी सहयोग रहेगा। आज दाम्पत्य जीवन में आपसी तालमेल बढ़ेगा। आज आपके अच्छे व्यवहार से समाज में आपकी अच्छी छवि बनी रहेगी। आज थोड़ी-सी मेहनत करके आप अपने उद्देश्यों को आसानी से प्राप्त कर लेंगे।

  • शुभ रंग- हरा
  • शुभ अंक- 7

मिथुन राशि-

आज आपका दिन रोज की अपेक्षा ज्यादा लाभ देने वाला रहेगा। आज अपने बेटे के अच्छे करियर के लिए आपको अपना निवास स्थान चेंज करना पड़ सकता है। नए स्थान पर आपका बिजनेस ज्यादा ग्रो करेगा और आपके बेटे का करियर भी अच्छा बनेगा। इस राशि के कांट्रेक्टर के लिए आज का दिन धन लाभ देने वाला है। आज कामकाज से जुड़ी चुनौती आपके सामने आयेगी, लेकिन आप उस चुनौती को तुरंत ही पार कर लेंगे। लवमेट के लिये आज का दिन अच्छा रहने वाला है। कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है।

  • शुभ रंग- पीच
  • शुभ अंक- 5

कर्क राशि-

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। बिजनेस को दूर दराज़ तक फ़ैलाने के लिए आज आप अपने सहयोगियों के साथ मीटिंग करेंगे, जिससे बिजनेस को आगे बढ़ाने में आ रही परेशानियाँ दूर होंगी। किसी मेहमान के घर पर आने से बच्चों में उत्साह दिखेगा। परिवार के साथ किसी मंदिर जाकर कुछ देर जनसेवा का कार्य करेंगे, जिससे परिवार वाले प्रसन्न दिखेंगे। बुजुर्गों के साथ समय बिताएं, इससे उनका मन खुशहाल रहेगा। छात्रों के लिये आज का दिन अच्छा रहने वाला है, किसी प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम आपके पक्ष में आयेगा।

  • शुभ रंग- पिंक
  • शुभ अंक- 2

सिंह राशि-

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। किसी नए बिजनेस में इन्वेस्ट करने के लिए आप एक्सपर्ट की सलाह लेंगे। परिवार में चल रही अनबन आज समाप्त होगी, जिससे परिवार से आपको सपोर्ट मिलेगा। आज किसी बड़े मामले पर समझौता करने और सहयोग करने के लिए तैयार रहें । शुरू किए गए ज्यादातर काम पूरे हो सकते हैं । आपको बाहर के ऑयली फ़ूड से परहेज़ करना चाहिए, जिससे आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। आज आप किसी काम को करते समय अपने मन को शांत रखें, तो आपका काम आसानी से सफल होगा।

  • शुभ रंग- पीला
  • शुभ अंक- 6

कन्या राशि-

आज आपका दिन आपके फेवर में रहेगा। इस राशि के जो लोग मार्बल्स के बिजनेस से जुड़े है, उनके लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। राजनीति से जुड़े लोग अपना रुतबा कायम रखेंगे। किसी समारोह का आयोजन होगा, जिनमे उनकी सहभागिता रहेगी। अपने खानपान की लिस्ट में ताज़े फलों और हरी सब्जियों को add करें, जिससे आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। गाय को चारा खिलायें, घर में धन-धान्य की पूर्ति होगी। समाज में किसी मुद्दे को लेकर आपको अपनी बात दूसरों के सामने रखने का मौका मिलेगा।

  • शुभ रंग- काला
  • शुभ अंक- 4

तुला राशि-

आज आपका दिन बेहद खुशहाल रहेगा। आप अपने करियर में नया आयाम स्थापित करने में सफल रहेंगे। परिवार में चल रही अनबन को लेकर आप सबके साथ विचार विमर्श करेंगे, शाम तक सब सही हो जायेगा। इस राशि के लवमेट अपने रिश्ते को लेकर सीरियस होंगे, घर पर बात करने का मन बनायेंगे। बिजनेस में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। किसी मित्र की हेल्प करके आप खुद को बेहतर फील करेंगे। प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों के लिये आज का दिन अच्छा रहने वाला है। इन्क्रीमेंट के साथ-साथ पदोन्नति भी होगी, साथ ही कोई खुशखबरी मिलने की भी संभावना है।

  • शुभ रंग- मरून
  • शुभ अंक- 1

वृश्चिक राशि-

आज आपका दिन लकी रहेगा। हाउसिंग प्रोजक्ट पर काम करने वाले लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। आप नया वाहन लेने से पहले अपने परिवार वालों से विचार करेंगे। परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा। किसी को उधार दिया हुआ पैसा आज आपको वापिस मिल जायेगा, जिससे आपका बैंक बैलेंस मजबूत बनेगा। आज आपके करियर में कुछ बदलाव हो सकते हैं जिससे आपका जीवन बेहतर बनेगा। आज भाग्य आपका पूरा साथ देगा । जिन चीजों के लिए आप लम्बे समय से कोशिश कर रहे हैं, वो आज पूरा हो जायेगा।

  • शुभ रंग- गोल्डन
  • शुभ अंक- 5

धनु राशि-

आज आपका दिन नया बदलाव लेकर आयेगा। बड़ी बेटी का सिलेक्शन किसी अच्छी जॉब में हो जाने पर घर में खुशियों का माहौल रहेगा। घर की सजावट के लिए आपको जिम्मेदारी दी जा सकती है। ऑफिस में आपके काम करने के तरीके को देखकर आपके विरोधी आपकी हेल्प मांगेंगे। सब लोग आपके द्वारा किये गये कार्यों की तारीफ़ करेंगे। बिजनेस में अच्छा लाभ कमाने के लिए आप नई-नई तकनीक अपनाएंगे। जिन कोशिशों को आप अपनी ओर से व्यर्थ मान चुके थे, वे आज सफल होंगी। कोई अच्छा समाचार आपका दिन बना देगा।

  • शुभ रंग- मेजेंटा
  • शुभ अंक- 3

मकर राशि-

आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है । आज बिजनेस वर्ग के लोगों के लिए दिन शुभ हैं । धन लाभ होने के आसार नजर आ रहे हैं । साझेदारी करना आज आपके लिये फायदेमंद रहेगा । जमीन से जुड़ा किसी प्रकार का मामला आज सुलझ जायेगा । आज ऑफिस में नई पहल करने के लिये दिन अच्छा है । लाभ होने की सम्भावना बन रही है । आपकी सफलता सुनिश्चित होगी। आर्थिक रूप से उन्नति भी होगी। आपके मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी । राजनीति से जुड़े लोगों को आज पार्टी की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी।

  • शुभ रंग- काला
  • शुभ अंक- 7

कुंभ राशि-

आज का दिन आपके लिये अच्छा रहने वाला है । आज आपके काम में आत्मविश्वास की झलक दिखाई देगी । आज आप दूसरों को बातों से अपनी ओर आकर्षित कर लेंगे । रूका हुआ काम अपनों की मदद से पूरा हो जायेगा। इस राशि के छात्रों को आज प्रतियोगी परिक्षा से संबंधी शुभ समाचार मिलने वाला है, जिसे सुनकर आपके चेहरे खिल उठेंगे। खेलकूद से जुड़े लोगों को सफलता के मौके मिलेंगे। पारिवारिक जीवन में खुशियाँ बरकरार रहेगी। आज किसी तरह की कागजी कार्रवाही में आपको सावधानी बरतनी चाहिए।

  • शुभ रंग- ओरेंज
  • शुभ अंक- 9

मीन राशि-

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी। दोस्तों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग आज कैंसिल हो सकती है। आपको आज फिजूल की बातों में पड़ने से बचना चाहिए। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। माइग्रेन की समस्या के लिए आज आप किसी अच्छे डॉक्टर से मिलकर सलाह ले सकते है, आराम मिलेगा। संतान की तरफ से आज आपको शुभ समाचार मिलने की सम्भावना है। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा । कम्पटीटिव एग्जाम से रिलेटेड शुभ समाचार आपको मिल सकता है।

  • शुभ रंग- हरा
  • शुभ अंक- 4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button