रायपुर :- छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग में ऑनलाइन अवकाश पोर्टल का सिस्टम लागू हो चुका है। हालांकि इसकी मानिटरिंग प्रापर नहीं हो रही है, जिसकी वजह से कई बार शिक्षकों का आवेदन लंबित हो जाता है। कई शिक्षकों की छुट्टियां समय पर स्वीकृत नहीं हो पाती है। लिहाजा अब ऐसे प्रकरणों को डीपीआई ने गंभीरता सेलिया है।डीपीआई ने सभी जेपी और डीईओ को निर्देश दिया है कि अवकाश प्रकरण का त्वरित और पारदर्शी तरीके से क्रियान्वयन हो। अवकाश पोर्टल कोलेकर डीपीआई ने संभाग और जिलास्तर पर नोडल अफसर की नियुक्ति का निर्देश दिया है। 7 दिन के भीतर नोडल अफसर नियुक्ति कर जानकारी मांगी गयी हैनोडल अफसर की जिम्मेदारी होगी, कि वो हर दिन पोर्टल का अध्यन करेंगे और अवकाश आवेदन का त्वरित निदान करेंगे। नोडल अफसर इस बात पर भी नजर रखेंगे कि पोर्टल का इस्तेमाल किया जा रहा है या नहीं।