पचपेड़ी क्षेत्र में संचालित अवैध कच्ची महूवा शराब पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।
आरोपी के कब्जे से अवैध 105.00 लीटर कच्ची महूवा शराब एवं एक मोटरसाइकिल किया गया जप्त।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।
नाम आरोपीः-
1. अमित मनहर पिता शिव कुमार 19 वर्ष साकिन बोड़सरा थाना चकरभाठा
2. उमेश मनहर पिता धनीराम उम्र 19 वर्ष साकिन बोड़सरा थाना चकरभाठा
बिलासपुर :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर जिले में हो रही अवैध शराब पर अंकूश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब विक्रि के रोकथाम तथा आरोपियों के धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( ग्रामीण)महोदय बिलासपुर उदयन बेहार एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी पचपेड़ी उपनिरीक्षक श्रवण कुमार टंडन द्वारा टीम बनाकर कार्यवाही हेतु आज दिनांक 09.1.2025 को रवाना हुआ था, दौरान पेट्रोलिंग के मुखबीर से सूचना मिला कि अमित कुमार मनहर तथा उमेश कुमार मनहर दोनों निवासी बोड़सरा थाना चकरभाठा अवैध रूप से कच्ची महूवा शराब को ओखर नाला थाना पचपेड़ी के पास में खपा रहा है। उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिसके पालन में मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किया गया, आरोपियों के कब्जे से विधिवत् 105.00 लीटर कच्ची महूवा शराब तथा बजाज पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 GU 1350 को जप्त कर आरोपियो अमित कुमार मनहर पिता शिवकुमार मनहर उम्र 19 वर्ष साकिन बोड़सरा थाना चकरभाठा तथा उमेश मनहर पिता धनीराम मनहर उम्र 19 वर्ष शकीरा बोड़सरा थाना चकरभाठा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में दिनांक 09.1.25 को समक्ष पेश किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक हरेंद्र खुटे आरक्षक छत्रपाल, विद्यासागर खटकर, रोशन खांडेकर अरविंद अनंत का विशेष योगदान रहा।