बिलासपुर _आज दिनांक 08 /01/2025 दिन बुधवार को दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किसान कल्याण फाउंडेशन के द्वारा राज्य स्तरीय बिलासपुर में बी .आर. स्मृति गार्डन में किसान कल्याण फाउंडेशन के द्वारा मीटिंग आहूत की गई थी जिसमें आपको अवगत करा दे किसान कल्याण फाउंडेशन के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष शिवदयाल साहू जी ,महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष गीता यादव जी एवं प्रमुख महासचिव डॉ,जगदीश प्रसाद दिनकर जी के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया जिसमें किसान कल्याण फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारी इस बैठक में उपस्थित थे सर्वप्रथम इस आयोजन में हमारे बीच किसान कल्याण फाउंडेशन के अलग-अलग जिलों से नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सहित प्रदेश के पदाधिकारी पहुंचे हुए थे मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष शिवदयाल साहू जी के द्वारा उद्बोधन करते हुए किसान कल्याण फाउंडेशन के उद्देश्य एवं रीति नीति को विस्तार से बताएं साथ में महिला प्रकोष्ठ गीता यादव जी ने भी आए हुए समस्त मातृ शक्ति एवं किसान कल्याण फाउंडेशन के पदाधिकारी को संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी से अपने-अपने जिलों में जिला कार्यकारिणी का जोर लगाकर जोड़ना है अपनी उद्बोधन में उन्होंने कहा एवं आगे की कार्यशैली को संचालित करना है इसी प्रकार से किसान कल्याण फाउंडेशन के प्रमुख महासचिव डॉ, जगदीश प्रसाद दिनकर जी ने भी संगठन के रखरखाव एवं व्यवस्था को संचालित करने के लिए हम सबको एकजुट होकर हर शासकीय विभागों में हो रहे परेशानी एवं कामकाजों को लेकर जो परेशानियां आती है किसानों को मजदूरों को उनकी आवाज बनकर के हमें आवेदन निवेदन करना पड़ेगा ऐसा उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा इस प्रकार अलग-अलग जिला अध्यक्ष सहित प्रदेश पदाधिकारी ने आज के इस मीटिंग में अपनी बात कही सभी ने पुष्प कुछ एवं माल्यार्पण कर एक दूसरे को बधाई दिए जिसमें प्रमुख रूप से इस मीटिंग में विशेष कर किसान कल्याण फाउंडेशन के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष शिवदयाल साहू जी ,महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष गीता यादव जी एवं प्रमुख महासचिव जगदीश प्रसाद दिनकर जी, नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया दिल कुमार रोहिदास जी साथ में प्रदेश कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया सत्या कुमार मित्रा जी को एवं जिला अध्यक्ष विजय कुमार राजवाडे सूरज , जिला अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल मनेद्रगढ़ ,जिला अध्यक्ष खैरागढ़ से नारायणी साहू जी , नवनिर्वाचित बिलासपुर जिला अध्यक्ष सरिता यादव ,जिला अध्यक्ष अन्नपूर्णा वैष्णव जी रायगढ़ से एवं अलग-अलग जिलों से जिला अध्यक्ष आयोजन में उपस्थित थे जिन्होंने सभी इस उपस्थिति में अपना दर्ज कराकर आगे की कार्यक्रम को सराहनी रूप देते हुए पुनः एक बार अप्रैल में नवनिर्वाचित पदाधिकारी का शपथ एवं सम्मान समारोह रख के नियुक्ति पत्र ,आईडी, नेम प्लेट दिया जाएगा इस पर भी विशेष चर्चा हुआ साथ में इस आयोजन में उपस्थित लोगों की इस प्रकार है जिसमें प्रमुख रूप से रायगढ़ जिला से सत्यवान चौधरी, गुलाब मराबी, शशि यादव संतोषी यादव राजलक्ष्मी सुषमा मरावी पूजा धोरी राधा धुरी पूर्णिमा धोरी राजकुमारी यादव ज्योति कौशिक यादव पिंकी यादव गंगोत्री यादव संतोषी टंडन रोशनी सरिता यादव सरिता यादव रोशनी यादव सोनम साहू सुनीता मानिकपुरी देखनी साहू संतोषी साहू गिरजा साहू परम साहू जानकी साहू गिरजा बाई, जयंती साहू रोमिंग बाई साहू अशोक साहू सीमा यादव दुर्गा यादव आज के किसान कल्याण फाउंडेशन के मीटिंग में अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाएं पुनः एक बार नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष शिवदयाल साहू जी महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष गीता यादव जी एवं प्रमुख महासचिव जगदीश प्रसाद दिनकर जी ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया
Check Also
Close