छत्तीसगढ़

रायपुर में 8 फरवरी से शुरू होगा ‘लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग’, क्रिस गेल और युवराज सिंह जैसे सितारे मचाएंगे धूम!

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ‘लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग’ का आयोजन आगामी 8 से 18 फरवरी 2025 तक शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस लीग में कई बड़े राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. जिनमें क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सुरेश रैना जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. इसके साथ ही लीग में बॉलीवुड और छालीवुड के सितारे भी अपनी चमक बिखेरेंगे. इसमें अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, हुमा कुरैशी, आयुष्मान खुराना और गायक सोनू निगम, हार्डी संधू समेत छत्तीसगढ़ के कलाकार भी रंग जमाएंगे.

छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुणेश परिहार ने बताया कि लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग अंतर्राष्ट्रीय स्तर की लीग है, इसके पूर्व सीजन का आयोजन कैंडी, श्रीलंका में हुआ था. हर्ष का विषय है कि इस वर्ष लीग के आयोजन का सम्मान भारत देश के छत्तीसगढ़ राज्य को प्राप्त हुआ है. लीग का आयोजन दिनांक 8 फरवरी से 18 फरवरी 2025 तक रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा.

इस लीग में अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, हरभजन सिंह, शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मैथ्यू वेड, मोईन अली, एरोन फिंच, थिसारा परेरा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक, शॉन मार्श, मार्टिन गप्टिल, केदार जाधव, बेन डंक तथा डेनियल किशन आदि सम्मिलित हैं.

इन टीमों के बीच होगा मैच
लीग में कुल 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें बीग बॉस, दुबई जायंट, दिल्ली रॉयल्स, राजस्थान किंग, हरियाणा ग्लेडियेटर्स, गुजरात संप्रमी और प्रदेश से छत्तीसगढ़ वॉरियर्स सम्मिलित हैं. लीग का ड्राफ्ट भव्य समारोह में संपन्न हुआ. समारोह में अनेक राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों को ड्राफ्ट के माध्यम से विभिन्न टीमों में चुना गया. समारोह में मुख्य रूप से आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कमेंटेटर चारु शर्मा, बीग बॉस फेम शेफाली बग्गा, लीग के सीईओ शिवेन शर्मा, सीओओ तरुणेश सिंह परिहार और छत्तीसगढ़ क्रिकेट एंकर खुशी अंसारी प्रमुख रहे.

Legends 90 League के सबसे महंगे खिलाड़ी
सबसे महंगे खिलाड़ियों में सुरेश रैना, शिखर धवन, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, कीस गेल, युसुफ पठान, कोरी एंडरसन, मोइन अली तथा तिलकरत्ने दिलशान सम्मिलित रहे.

छत्तीसगढ़ वारियर्स की टीम में हैं ये प्रमुख खिलाड़ी
छत्तीसगढ़ वारियर्स की टीम में सुरेश रैना, मार्टिन गप्टिल, अंबाती रायडू, पवन नेगी आदि मुख्य खिलाड़ी शामिल हुए.

छत्तीसगढ़ से खिलाड़ी
इस लीग में छत्तीसगढ़ के भी खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. प्रदेश के खिलाड़ियों का चयन लीग के लिए किया गया, जिनमें विशाल कुशवाहा, अमित मिश्रा, कलीम खान, पंकज राव, जतिन सक्सेना और मनोज सिंह प्रमुख हैं.

बॉलीवुड के सितारे भी जमाएंगे रंग
लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग को भव्यता प्रदान करने बॉलीवुड से तमन्ना भाटिया, हुमा कुरैशी, आयुष्मान खुराना, साथ ही गायक विशाल मिश्रा, सोनू निगम, हार्डी संधू जैसे सितारे और छालीवुड के सितारे प्रदर्शन देंगे.

लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुणेश सिंह परिहार ने बताया कि प्रदेश और शहर के स्थानीय दर्शकों तक मैच की पहुंच आसान बनाने के लिए टिकट दाम न्यूनतम स्तर पर ही रखने के प्रयास किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्तर की क्रिकेट लीग का प्रदेश में होना गर्व की बात है. इससे निश्चित रूप से प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों का मनोरंजन और उत्साहवर्धन होगा. साथ ही प्रदेश में खेल पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button