बिलासपुर

मस्तूरी जनपद के ग्राम पंचायत लोहर्सी में आवास मित्र कों लेकर हुए शिकायत

Breaking news

Breaking news :- बिलासपुर//मस्तूरी जनपद के ग्राम पंचायत लोहर्सी में आवास मित्र कों लेकर हुए शिकायत की जाँच करने तीन सदस्यों की टीम आज लोहर्सी पहुंच गया है जहाँ शिकायत कर्ताओ का बयान दर्ज कर आगे की कार्यवाही किया जाएगा आपको बताते चलें गांव वालों ने मस्तूरी एसडीएम से आवास सर्वे के नाम पर वसूली करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत में बताया था कि ग्राम पंचायत लोहर्सी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 370 आवास सन 2024-25 में स्वीकृत हुआ है जिसमें ग्राम के आवास मित्र प्रिंसी कोसले के द्वारा जिओ टेकिंग एवं अगली किस्त की राशि के लिए रुपए मांगे जा रहे हैं एवं अभी आवास प्लस की सर्वे के लिए भी प्रति व्यक्ति के हिसाब से एक ₹1000 की मांग की जा रही है जिसको लेकर आज जाँच होनी हैँ मालूम हो कि देश के प्रधानमंत्री हर गरीब परिवार को आवास देने के उद्देश्य से पूरे देश में आवास प्लस के सर्वे करा रहे हैं इसके बाद लिस्ट तैयार होगा और लिस्ट तैयार होने के बाद उन सभी गरीब परिवारों को रहने के लिए पक्का मकान दिया जाएगा जिसकी पूरी खर्च गवर्नमेंट उठा रही है पर इसमें भी कई जगह ऐसे धांधली सामने आ रहे हैं जिसके वजह से लोगों में सरकार के प्रति विश्वास कम होता नजर आ रहा है।

और वही पंच सरपंच एवं हितग्राहियों ने कहा कि जांच में आए अधिकारी आवास मित्र को बचाने में लगे हुए हैं जो जांच में नवीन सिंह कंवर योगेश नेताम अखिलेश कुमार सिंह तकनीकी सहायक यह द्वारा आवास

40 हितग्राहीयो द्वारा शिकायत
अनुपा जगत 1000
संतोषी बाई कोसले 10000
भागमतिबाई साहू 1000
भूरी बाई यादव 1500
40 लोगों का हस्ताक्षर किया गया पैसा लेने का आरोप लगाया गया आवास मित्र ऊपर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
22:46