
बिलासपुर -जिले के मस्तुरी जनपद के ग्राम पंचायत भनेसर में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से उपसरपंच व रोजगार सहायिका द्वारा पैसे लेकर आवास का लाभ दिलाने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है, ग्रामीणों ने दोनो को अवैध वसूली को लेकर जमकर फटकारा है जिसका विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है|
ग्राम पंचायत भनेसर उपसरपंच व रोजगार सहायिका पर प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रति हित ग्राही से 200 से 500 सौ कि अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया, इस दौरान उपसरपंच व रोजगार सहायिका ने सभी हितग्राहियों के पैसे लौटाने की बात कही, विडियो में यह साफ़ नजर आ रहा है कि ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर उपसरपंच व रोजगार सहायिका बार बार पैसे लौटाने की बात कह रहे है वही ग्रामीण भी जमकर हंगामा मचा रहे है|