
मस्तुरी : मस्तुरी क्षेत्र में अवैध रेत खनन की सूचना देने से नाराज सरपंच ने पत्रकार रूपचंद राय को धमकी देते हुए देख लेने और दुबारा दिखाई देने पर कटवा देने की धमकी दी, सरपंच की धमकी देने की शिकायत पत्रकार ने पंचपेड़ी थाना पुलिस से कर कार्यवाही की मांग किया है वही पत्रकारों को धमकी देने के मामले में मस्तुरी सहित जिले भर के पत्रकारों में आक्रोश व्यापत है|
मस्तुरी क्षेत्र के पत्रकार रूपचंद राय ने पुलिस से किए शिकायत में बताया कि विगत दिनों मस्तुरी क्षेत्र में अवैध रेत खनन को लेकर मस्तुरी तहसीलदार को सूचना दिया गया था जिसके बाद से ग्राम पंचायत सोन लोहर्सी के सरपंच अनिल साहू नशे में धुत्त होकर पत्रकार रूपचंद राय को फ़ोन कर सभी पत्रकारों को देख लेने की धमकी दिया गया, पत्रकार ने बताया कि सरपंच अनिल साहू अपने आपको सरपंच संघ का अध्यक्ष होने का दंभ भरते हुए पत्रकारों को किसी भी तरह की जानकारी छापने पर देख लेने व कही भी दिखाई देने पर कटवा देने की धमकी दी गई| इस मामले में पत्रकार रूपचंद राय ने पंचपेड़ी थाना पुलिस से शिकायत कर सरपंच के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है|