बिलासपुर

कोकड़ी ग्राम पंचायत प्यारे मोहन के लापरवाही से खेत में लगाए गए झटका करेंट से 10वर्षीय बच्चा कि गई जान

India09news

कोकड़ी ग्राम पंचायत प्यारे मोहन के लापरवाही से खेत में लगाए गए झटका करेंट से 10वर्षीय बच्चा कि गई जान

मस्तुरी मुख्यालय – पचपेड़ी परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत कोकड़ी में एक मजदूर परिवार ने जीवन यापन के लिए तेंदू पत्ता तोड़ने निकले मां बेटे के लिए मंगलवार की सुबह काल बनकर आई पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम कोकड़ी में एक दर्दनाक हादसे से 10 वर्षी मासूम पंकज कुमार जगत पिता तुलाराम खेत में अवैध रूप से लगाए गए झटका करंट कि चपेट में आने से मौत हो गई। वही उसे बचाने के प्रयास में मां ने जिगर का टुकड़ा को बचाने कि कोशिश में मां अनीता जगत भी करेंट की चपेट मे गंभीर रूप से घायल हो गई मंगलवार सुबह करीब 5:00 6: 00 लगभग बजे अनीता अपने बेटे पंकज के साथ गांव से लगभग 1 किलो मीटर दूरी पर पटासी खार तेंदू पत्ता तोड़ने जा रही थी कि रास्ते में प्यारे मोहन यादव के खेत से गुजरते वक्त पंकज का हाथ खेत के मेड मे लगे करेंट तार पर झटका तार करंट से टकरा गया ।जिससे बैटरी से संचालित करंट प्रभावित हो रहा था। मासूम पंकज जगत करंट की चपेट में आकर पूरी तरह चिपक कर तड़पने लगा जिसे देख मन में अनीता ने तुरंत अपने बेटे को बचाने का प्रयास किया लेकिन खुद भी करंट की चपेट में आ गई दोनों को तड़पता देख राहगीर ने तत्परता दिखाते हुए तार से अलग किया और गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। लेकिन तब तक मासूम पंकज दम तोड़ चुका था डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जबकि अनीता का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है घटना की जानकारी जैसे ही गांव में फैली मातम छा गया तुलाराम जगत जो खेती मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पलते हैं के आंगन में चित्रकार गूंजने लगी गांव वाले दाह संस्कार के लिए तैयारी में जुटे ही थे की पचपेड़ी थाना प्रभारी पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने गांव वाले को कानून अपने हाथ में न लें कह कर समझाईस देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और खेत में लगे झटका तार लगाने वाले की जांच शुरू कर दी है यह घटना न सिर्फ एक मासूम के दर्दनाक मौत की कहानी है बल्कि यह चेतावनी भी है कि किस तरह मनुष्य से फसल बचाने के लिए खेतों में अवैध करंट युक्त तार लगाए किसी की जान के लिए खतरा बन सकता है। इस गंभीर मामले को देख आम आदमी और गैर कानून कृत्य पर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है यह हादसा हर एक ग्रामीण को सतर्क करता है जो अपनी फसलों की रक्षक के लिए जानलेवा उपाय अपनाते हैं फसल की रखवाली जरूरी है लेकिन इंसानी जान की कीमत नहीं पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है और दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया । एक मासूम की बली ने पूरे गांव को दहशत में खडाकर दिया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button