छत्तीसगढ़बिलासपुर

मस्तूरी विधानसभा के कांग्रेसियो ने की जोन सेक्टरों की समीक्षा बैठक समीक्षा बैठक में 15 हजार से ज्यादा मतो की बढ़त का लगाया गया अनुमान 

संपादक चन्द्रकांत कुपेन्द्र

मस्तूरी विधानसभा के कांग्रेसियो ने की जोन सेक्टरों की समीक्षा बैठक

समीक्षा बैठक में 15 हजार से ज्यादा मतो की बढ़त का लगाया गया अनुमान

मस्तुरी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के द्वारा महमंद जोन में बैठक आयोजित कर मस्तूरी ब्लॉक के समस्त जोन की समीक्षा की गई,जिसमे कांग्रेस को लगभग 15 हजार से ज्यादा से जीत का अनुमान लगाया गया जिसमे सभी कांग्रेस जनों ने हर्ष व्याप्त कर एक दूसरे को बधाई दिए,जिसमे प्रमुख रूप से नागेंद्र रॉय अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तूरी एवम कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया भी विशेष रूप से मौजूद रहे उक्त बैठक रॉय बंधु के गौशाला मे आयोजित की गई|

मस्तुरी ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित मस्तुरी के सभी जोनो की बैठक ग्राम पंचायत महमंद में आयोजित किया गया, बैठक में विधानसभा चुनाव से सम्बंधित विषय पर समीक्षा बैठक कर विचार-विमर्श कर कार्यकर्ताओ से उनका अभिमत लिया गया इस दौरान समीक्षा में कार्यकर्ताओ के बीच की कमिया, विपक्षी पार्टी के चुनाव के दौरान उपलब्धिया, आगामी समय पर तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई| समीक्षा बैठक के बीच यह निष्कर्ष सामने आया कि अशोक कुमार शुक्ला व अभय नारायण राय के द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधि करने साथ ही अशोक शुक्ला के परिवार द्वारा भाजपा प्रत्याशी कृष्णमूर्ति बाँधी के पक्ष में प्रचार कर मतदान करवाया गया जिसपर कार्यवाही के लिए अनुशंसा का निर्णय बैठक में लिया गया|

बैठक में विशेष रूप से आज मस्तुरी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नागेन्द्र राय, अनिल निषाद, नारद रजक, सूरज साय, चूड़ामणि, सुनील सोनकर, दशरथ साहू, नरेश साहू, ओम प्रकाश निषाद, सोनू रजक, जगत रजक, मनोज साहू, रुपेश साहू, शशि निषाद, रामेश्वर, गोपाल साहू, तुलसी यादव, भागवत रजक, संतोष धितलहरे, अमित रजक, नरेंद्र रजक, छोटेलाल रजक, दूजराम सूर्य, कौशल रजक, पुरषोत्तम विश्वकर्मा, प्रदीप रजक, दिनेश पाल, लव बर्मन, मनहरण रजक निर्मलकर, जित्तू टेंट हाउस, कल्लू यादव, अम्बिका शर्मा, किशन यादव, दीपेश्वर प्रसाद निषाद, गुलाब रजक, कुंदन पासी, भूपेंद्र साहू, उदय तिवारी, कमल दुबे, जोगन, सुरेन्द्र बोले, राजकुमार रजक, शिवशंकर पासी, रामेश्वर, मो. खलील, गोवेर्धन साहू, आशीष यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता शामिल हुए|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button