बिलासपुर

शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय आज दिनांक 05/12/2023 एड्स दिवस मनाया गया

बिलासपुर ब्यूरो चीफ विवेक टंडन 7970083688

बिलासपुर ब्यूरो चीफ विवेक टंडन/मस्तूरी@इंडिया09न्यूज:–

 

आज दिनाक 05/12/2023 को शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कांति अंचल जी के नेतृत्व में सभी स्वंमसेवक के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता,पोस्टर प्रतियोगिता के साथ साथ सभी छात्र छात्राओं ने एड्स दिवस के बारे में छात्रों ने एड्स के बारे में सभी को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

आप को बता दे की हर साल की भाती इस साल भी शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी में

हर साल एक दिसंबर को World AIDS Day मनाया जाता है। इस दिन एड्स के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने की कोशिश की जाती है। एड्स एक खतरनाक बीमारी है, जिससे बचाव ही इलाज है। इस बीमारी में शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है और बीमारियों से बचाव नहीं कर पाता। यह HIV वायरस से इन्फेक्शन की वजह से होता है। इस बीमारी से जुड़े टैबू को दूर करने के लिए वर्ल्ड एड्स डे मनाया जाता है।

 

क्यों मनाया जाता है एड्स डे?

पी के खांडेकर और नरेंद्र कुर्रे सर जी के द्वारा AIDS से बचाव के तरीकों के बारे में लोगों को जागरूक किया। एड्स को लेकर हमारे समाज में कई मिथक हैं, जिनके बारे में लोगों में जानकारी की काफी कमी है। एड्स कैसे फैलता है, इससे बचाव के तरीके, इसके टेस्ट, इससे जुड़े मिथक बाते आदि के बारे में जानकारी देने की कोशिश की जाती है। लोगों में एचआईवी पॉजिटिव लोगों को लेकर कई गलत अवधारणाएं होती हैं, इस दिन उन्हें भी दूर करने की कोशिश की जाती है। इस दिन पूरे समाज को एक-जुट होकर एड्स से लड़ने के लिए प्रेरित करने की कोशिश की जाती है।जिसमे आज एनएसएस के सभी स्वंमसेवक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button