बिलासपुर

लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास का जन्म दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया सैकड़ो जगह हुए कार्यक्रम -बधाई देने पहुंचे हजारों लोग

संपादक चन्द्रकांत कुपेन्द्र

लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास का जन्म दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया सैकड़ो जगह हुए कार्यक्रम -बधाई देने पहुंचे हजारों लोग

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, पि.व. मार्गदर्शक- जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 1 बिलासपुर,/ पार्षद- वार्ड क्रमांक 68 न. पा. नि. बिलासपुर का जन्म दिवस उत्साह पूर्वक बेलतरा-बिलासपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में मनाया गया, इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास हमेशा पूरे विधानसभा में बेलतरा में सैकड़ो जगह जन्म दिवस कार्यक्रम सम्मिलित होते रहे हैं, परंतु इस वर्ष प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने के कारण उन्होंने क्षेत्र के कार्यक्रमों में शिरकत नहीं किया, उसके पश्चात भी बेलतरा और बिलासपुर में डेढ़ सौ से ज्यादा स्थानों पर उनके समर्थको, चाहने वालों ने केक काटकर, हनुमान चालीसा पाठ, जगराता आदि कार्यक्रम कर उनका जन्म दिवस मनाया, श्री त्रिलोक श्रीवास के निवास स्थल में 15 दिसंबर की रात से लेकर दूसरे दिन तक, बेलतरा-बिलासपुर सहित अनेक स्थानों के हजारों लोगों का ताता उनको बधाई देने के लिए लगा रहा, इस अवसर पर सर्वसेन समाज बिलासपुर एवं टीम त्रिलोक श्रीवास के द्वारा वृद्ध आश्रम में गर्म कपड़े, कंबल वितरण एवं चिकित्सालय में फल वितरण किया गया, सर्वसेन समाज एवं पिछड़ा वर्ग संगठन ने पूरे प्रदेश में त्रिलोक श्रीवास के जन्म दिवस के अवसर पर रचनात्मक- सृजनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया, श्री त्रिलोक श्रीवास को हर वर्ग के लोग हजारों की संख्या में बधाई देने उनके निवास स्थल कोनी पहुंचे, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं श्री तारीख अनवर,कैप्टन अजय सिंह यादव, महासचिव डॉक्टर अजय कुमार ,श्री शक्ति सिंह गोहिल सहित प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री ताम्रत ध्वज साहू, अमरजीत भगत, संगठन के पदाधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ,बैजनाथ चंद्राकर, विजय पांडे, महापौर -सभापति, जिला पंचायत अध्यक्ष बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश से एवं सोशल मीडिया से हजारों लोगों ने बधाइयां शुभकामनाएं दिया ,इस अवसर पर विशेष कर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ो स्थान पर उनके समर्थकों और चाहने वालों ने कार्यक्रम आयोजित कर उनके मंगलमय दीर्घायु जीवन की कामना किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button