बिलासपुर ब्यूरो चीफ विवेक टंडन/मस्तूरी@इंडिया09न्यूज:–
छत्तीसगढ़ मे सतनामी समाज द्वारा 18 दिसम्बर को गुरू जयंती के रुप मे हर साल मनाया जाता है,सतनामी समाज दिसम्बर महीना को गुरू पर्व के रुप मे बड़े धूम धाम से मनाते है इसी बीच मस्तूरी मे भी बाबा गुरु घासीदास की 267 वी जयंती के अवसर पर मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने पोस्ट मैट्रिक और प्री मैट्रिक के छात्र छात्राओं को सांस्कृतिक के क्षेत्र मे अपना नाम रोशन करने वाले बच्चो को प्रमाण पत्र देकर बाबा गुरु घासीदास के बताए सत के मार्ग को समझाया साथ ही बच्चो के मनोबल को बढ़ाते हुए आशीर्वाद भी दिया। यह त्यौहार छत्तीसगढ़ के पुरे सतनामी समाज का मुख्य त्यौहार माना जाता है। बताया जाता है की सतनामी समाज के मुखिया बाबा गुरू घासीदास का जन्म 18 दिसम्बर सन् 1756 मे बलौदा बाजार जिला के गिरौदपुरी धाम मे हुआ था। इसे सतनाम का प्रवर्तक भी माना जाता है।
मस्तूरी ब्लॉक के सी. ओ. पियूष तिवारी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन मंगल भवन मस्तूरी में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया,धर्मेंद्र कोशले जनपद सदस्य मस्तूरी,विजय अंचल मंडल अध्यक्ष,मनोहर कुर्रे, बादल खूंटे,कलीराम कोशले,राहुल भारद्वाज, महेत्रु मधुकर, अन्नू करियारे प्रवक्ता सूर्यवंशी समाज,आर. एल्का,राहुल राय,दामोदर कांत जनपद सदस्य मस्तूरी, पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास अधीक्षक विजय कुमार पनोरे, पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास अधीक्षक भुनेश्वरी पनोरे, प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास अधीक्षक अनपूर्णा साहू एवं छात्रवास के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।